|
पाकिस्तानी टीम में कनेरिया की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है, 15 सदस्यीय टीम में स्पिनर दानिश कनेरिया को शामिल कर लिया गया है. इस टीम में दो ऐसे तेज़ गेंदबाज़ों को भी शामिल किया गया है जिनके फिटनेस को लेकर सवाल बने हुए हैं, शोएब अख़्तर घुटने की चोट से परेशान हैं, वहीं उमर गुल को एड़ी में तकलीफ़ है. ये दोनों खिलाड़ी 13 मार्च को खेले जाने वाले पहले मैच तक फिट होने की जद्दोजहद में लगे हैं, 13 मार्च को पाकिस्तान का मुक़ाबला मेज़बान वेस्टइंडीज़ से होना है. 26 वर्षीय दानिश कनेरिया हिंदू हैं और पाकिस्तान की टीम में शामिल अकेले अल्पसंख्यक हैं. दानिश कनेरिया टीम में चुने जाने को लेकर ख़ासे उत्साहित हैं, उन्होंने कहा, "मेरे ख़याल से स्पिनर वर्ल्ड कप में ख़ासे सफल रहेंगे क्योंकि कई पिचों को नए सिरे से बनाया गया है."
उन्होंने कहा, "मैं कोई प्रयोग नहीं करूँगा बल्कि वही करूँगा जो कप्तान चाहेंगे, मैं पिच की हालत को देखकर फ़ैसला करूँगा और धीरज के साथ अच्छी बॉलिंग करने की कोशिश करूँगा." स्पिनर अब्दुर्रहमान और ऑलराउंडर अज़हर महमूद को टीम में जगह नहीं दी गई है. दो अन्य तेज़ गेंदबाज़ों मोहम्मद शमी और शब्बीर अहमद को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. शाहिद आफ़रीदी को 15 सदस्यीय टीम में रखा तो गया है लेकिन वे पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएँगे क्योंकि उनके ऊपर आईसीसी ने प्रतिबंध लगा रखा है. दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ खेले जा रहे वनडे मैच के दौरान आफ़रीदी पर एक दर्शक को बल्ले से मारने की कोशिश करने का इल्ज़ाम लगा था. शोएब अख़्तर और उमर गुल अगर मुक़ाबले शुरू होने तक फिट नहीं हुए तो उन्हें ग्यारह सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया जाएगा, पाकिस्तान को एक अन्य तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आसिफ़ की फिटनेस को भी लेकर चिंता है. शुक्रवार को पूरी पाकिस्तानी टीम का प्रतिबंधित दवाओं के लिए परीक्षण किया जाएगा. पिछले वर्ष शोएब और आसिफ़ को प्रतिबंधित दवा नेंड्रोलोन के सेवन का दोषी पाया गया था. पाकिस्तानी टीमः इंज़माम उल हक़ (कप्तान), यूनिस ख़ान, इमरान नज़ीर, कामरान अकमल (विकेटकीपर), मोहम्मद युसूफ़, शोएब मलिक, अब्दुल रज़्ज़ाक, मोहम्मद आसिफ़, शोएब अख़्तर, उमर गुल, दानिश कनेरिया, मोहम्मद हफ़ीज़, शाहिद आफ़रीदी, राना नवेद उल हसन और राव इफ़्तिख़ार. | इससे जुड़ी ख़बरें केपटाउन में 10 विकेट से पिटा पाकिस्तान11 फ़रवरी, 2007 | खेल अफ़रीदी पर चार मैचों की पाबंदी लगी10 फ़रवरी, 2007 | खेल पहले वनडे मैच में पाकिस्तान पराजित04 फ़रवरी, 2007 | खेल भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट बंधक02 फ़रवरी, 2007 | खेल गिब्स पर दो मैचों के लिए प्रतिबंध15 जनवरी, 2007 | खेल शोएब की पाकिस्तानी टीम में वापसी08 जनवरी, 2007 | खेल आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||