|
अफ़रीदी पर चार मैचों की पाबंदी लगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक दर्शक के साथ झड़प के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पाकिस्तान के खिलाड़ी शाहिद अफ़रीदी पर चार मैचों की पाबंदी लगा दी है. इसका मतलब ये हुआ कि अफ़रीदी अब दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ बचे दो एक दिवसीय मैचों और विश्व कप के पाकिस्तान के दो मैचों में नहीं खेल पाएँगे. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ डरबन में हुए पहले वनडे मैच में आउट होने के बाद पवेलियन लौटते समय शाहिद अफ़रीदी एक दर्शक से उलझ गए थे. मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने कहा कि इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता. आईसीसी ने शाहिद अफ़रीदी पर खेल को बदनाम करने का आरोप लगाया था. डरबन वनडे मैच में जब शाहिद अफ़रीदी आउट होकर पवेलियन की ओर जा रहे थे, तो एक दर्शक ने उनसे कुछ कहा, जिस पर अफ़रीदी नाराज़ हो गए. उन्होंने ग़ुस्से में अपना बल्ला उस दर्शक की ओर मारने की कोशिश की. लेकिन दर्शक बचाव की मुद्रा में आ गया था. और उसे चोट नहीं लगी. मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने कहा कि उन्होंने दर्शक के व्यवहार पर भी विचार किया. कारण उन्होंने कहा, "मैंने उस दर्शक से भी बात की है. मुझे लगता है कि अफ़रीदी ने जो किया, उससे उस दर्शक को नुक़सान पहुँच सकता था. अगर उस दर्शक ने अपने को बचाया ना होता तो अफ़रीदी का बल्ला उसे ज़रूर लगता." पाकिस्तान को अभी दक्षिण अफ़्रीका के साथ दो और एक दिवसीय मैच खेलना है. पहला मैच 164 रन से हारने के बाद पाकिस्तान ने सिरीज़ में वापसी करते हुए दूसरा मैच 141 रन से जीता था. दूसरे मैच में अफ़रीदी ने सिर्फ़ 35 गेंदों पर 77 रन ठोंककर अपनी टीम को जीत की स्थिति में पहुँचाया था. इस बीच, पहले वनडे मैच में दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी आंद्रे नेल के साथ वाकयुद्ध मामले में पाकिस्तानी खिलाड़ी इमरान नज़ीर को छोड़ दिया गया है. उन पर कोई मामला नहीं बना. लेकिन दोनों क्रिकेट बोर्डों को इन खिलाड़ियों के व्यवहार के मामले में चेतावनी दी गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'खिलाड़ियों की ज़िम्मेदारी बढ़ी है'15 अक्तूबर, 2006 | खेल टेस्ट खेलने को राज़ी हो गए अफ़रीदी 27 अप्रैल, 2006 | खेल विश्व कप तक टेस्ट नहीं खेलेंगे अफ़रीदी13 अप्रैल, 2006 | खेल छह छक्के लगाना चाहते थे अफ़रीदी14 जनवरी, 2006 | खेल आईसीसी ने अफ़रीदी पर पाबंदी लगाई21 नवंबर, 2005 | खेल द्रविड़ ने भी अफ़रीदी की तारीफ़ की15 अप्रैल, 2005 | खेल शाहिद अफ़रीदी से बातचीत15 अप्रैल, 2005 | खेल मैं रिकॉर्ड के लिए नहीं खेलताः अफ़रीदी27 मार्च, 2005 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||