BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 15 अप्रैल, 2005 को 22:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़ ने भी अफ़रीदी की तारीफ़ की
News image
अफ़रीदी ने कानपुर में आतिशी बल्लेबाज़ी की
कानपुर एकदिवसीय मैच में भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने आतिशी बल्लेबाज़ी करने वाले पाकिस्तानी बल्लेबाज़ शाहिद अफ़रीदी की खुल कर प्रशंसा की है.

शुक्रवार को कानपुर में अफ़रीदी ने मात्र 46 गेंदों पर 102 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में चौके-छक्कों का ढेर लगा दिया.

ख़ुद 86 रनों की कप्तानी पारी खेलने वाले राहुल द्रविड़ ने अफ़रीदी के बारे में कहा, "उसने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी की."

भारतीय कप्तान ने कहा, "मेरी नज़र में 250 एक बढ़िया स्कोर है. यदि आप अफ़रीदी की बल्लेबाज़ी को छोड़ दें तो यह कोई आसान लक्ष्य नहीं था."

द्रविड़ ने अफ़रीदी को एक ख़तरनाक खिलाड़ी बताया.

 अफ़रीदी ने स्थिति बदल कर रख दी. मैं उम्मीद करता हूँ कि वह दिल्ली में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा क्योंकि हमारे लिए सिरीज़ जीतने का बढ़िया मौक़ा है.
इंज़मामउल हक़

कानपुर में जीत के साथ ही पाकिस्तान छह मैचों की सिरीज़ में 3-2 से आगे हो गया है. मतलब पहले दोनों मैच हारने वाली टीम अब सिरीज़ पर क़ब्ज़ा करने को तैयार दिखती है.

पाकिस्तानी कप्तान इंज़मामउल हक़ ने कहा, "अफ़रीदी ने स्थिति बदल कर रख दी. मैं उम्मीद करता हूँ कि वह दिल्ली में भी ऐसा ही प्रदर्शन करेगा क्योंकि हमारे लिए सिरीज़ जीतने का बढ़िया मौक़ा है."

धमाकेदार बल्लेबाज़ी के लिए जाने वाले अफ़रीदी कानपुर के अपने प्रदर्शन पर फूले नहीं समा रहे हैं.

उन्होंने कहा, "मैं हमेशा सकारात्मक क्रिकेट खेलने की कोशिश करता हूँ. पहले तीन मैचों में मैं बढ़िया स्कोर नहीं कर पाया था. इसलिए मुझे ख़ुशी है कि मैंने टीम को जीत दिलाने में मदद की."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>