|
केपटाउन में 10 विकेट से पिटा पाकिस्तान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केपटाउन में हुए चौथे एक दिवसीय मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से पीटकर दक्षिण अफ़्रीका ने पाँच मैचों की सिरीज़ में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. दक्षिण अफ़्रीका ने पहले तो पाकिस्तान को महज 107 रनों पर समेट दिया और फिर बिना विकेट खोए सिर्फ़ 14 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर बेहतरीन जीत हासिल कर ली. कप्तान ग्रैम स्मिथ ने नाबाद 56 और एबी डी वेलियर्स ने नाबाद 50 रन बनाए. पहले मैच में दक्षिण अफ़्रीका 168 रनों से जीता था. लेकिन दूसरे मैच में पाकिस्तान ने शानदार वापसी करते हुए 141 रनों से जीत हासिल की थी. तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. केपटाउन वनडे मैच में दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. पहले ही ओवर में पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा. पाकिस्तानी पारी इमरान नज़ीर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. कामरान अकमल तीन और यूनुस ख़ान आठ रन बनाकर आउट हो गए.
सिरीज़ में अच्छा प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद यूसुफ़ जब 21 रन बनाकर आउट हुए तो पाकिस्तान का स्कोर था चार विकेट पर 41 रन. कप्तान इंज़माम-उल-हक़ और शोएब मलिक ने पाँचवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े. शोएब मलिक के 19 रन पर आउट होते ही फिर पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई.
एक छोर से कप्तान इंज़माम-उल-हक़ डटे रहे. लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे. पाकिस्तान की पूरी टीम 45.4 ओवर में 107 रन बनाकर आउट हो गई. इंज़माम 45 रन पर नाबाद रहे. शॉन पोलक ने 13 रन देकर दो विकेट लिए जो जस्टिन केंप ने सिर्फ़ नौ रन देकर दो विकेट चटकाए. एंड्रयू हॉल को भी दो विकेट मिले. जबकि एंटिनी, लैंगाफ़ेल्ट और कैलिस को एक-एक विकेट मिले. दोनों देशों के बीच पाँचवाँ और आख़िरी एक दिवसीय मैच 14 फरवरी को जोहानेसबर्ग में खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें रोमांचक मैच में श्रीलंका पाँच रन से जीता11 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व चैम्पियन परास्त, इंग्लैंड को ख़िताब11 फ़रवरी, 2007 | खेल अफ़रीदी पर चार मैचों की पाबंदी लगी10 फ़रवरी, 2007 | खेल सैमुएल्स पर लगे आरोपों की जाँच होगी09 फ़रवरी, 2007 | खेल पहले फ़ाइनल में इंग्लैंड की रोमांचक जीत09 फ़रवरी, 2007 | खेल बारिश के कारण कोलकाता वनडे रद्द08 फ़रवरी, 2007 | खेल हेयर पीसीबी को अदालत में घसीटेंगे07 फ़रवरी, 2007 | खेल पहले वनडे मैच में पाकिस्तान पराजित04 फ़रवरी, 2007 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||