BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 फ़रवरी, 2007 को 13:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सैमुएल्स पर लगे आरोपों की जाँच होगी
मर्लॉन सैमुएल्स
सैमुएल्स पर सट्टेबाज़ से बात करने के आरोप लगे हैं
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने वादा किया है कि वे उस दावे की जाँच कराएँगे जिसमें कहा गया है कि क्रिकेटर मर्लॉन सैमुएल्स ने एक सट्टेबाज़ को टीम के बारे में सूचनाएँ दी थी.

क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता टोनी देयाल ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस स्पोर्ट्स को बताया, "हम जो भी करेंगे, वह निष्पक्ष, पारदर्शी और ईमानदार होगा. जो भी कार्रवाई हम करेंगे, वो क़ानून के मुताबिक़ ही होगा."

भारत में नागपुर की पुलिस का दावा है कि उसके पास नागपुर वनडे से पहले सैमुएल्स और एक कथित सट्टेबाज़ मुकेश कोचर के बीच बातचीत का टेप है, जिसमें सैमुएल्स टीम के बारे में कोचर को सूचनाएँ दे रहे हैं.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नागपुर पुलिस की रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को बढ़ा दी है.

हालाँकि सैमुएल्स ने इनकार किया है कि उन्होंने कुछ ग़लत किया है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने भी सैमुएल्स से अभी बात नहीं की है और यह भी नहीं बताया कि किस तरह की जाँच होगी.

'दाँव पर है करियर'

टोनी देयाल ने कहा, "हम अफ़वाहों और गॉशिप पर कोई कार्रवाई नहीं करने जा रहे क्योंकि इस मामले में एक युवा खिलाड़ी का क्रिकेट करियर दाँव पर है."

 हम जो भी करेंगे, वह निष्पक्ष, पारदर्शी और ईमानदार होगा. जो भी कार्रवाई हम करेंगे, वो क़ानून के मुताबिक़ ही होगा
टोनी देयाल, प्रवक्ता, वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड

लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जाँच की जाएगी और जो भी उचित होगा, कार्रवाई होगी. जो आईसीसी के नियमों के तहत होगी.

देयाल ने कहा, "हम वर्षों तक विश्व चैम्पियन रहे हैं. हमने हमेशा क्रिकेट के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे." उन्होंने बताया कि जाँच में शिकायत और सबूत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

उन्होंने बताया कि हो सकता है कि जाँच एक क्रिकेट समिति से कराई जाए और इसमें वेस्टइंडीज़ प्लेयर्स एसोसिएशन को भी शामिल किया जाएगा क्योंकि सैमुएल्स इसके सदस्य हैं.

वेस्टइंडीज़ में ही अगले महीने से विश्व कप शुरू हो रहा है. इस बीच कप्तान ब्रायन लारा ने कहा है कि टीम सैमुएल्स के साथ है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>