|
सैमुएल्स पर लगे आरोपों की जाँच होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने वादा किया है कि वे उस दावे की जाँच कराएँगे जिसमें कहा गया है कि क्रिकेटर मर्लॉन सैमुएल्स ने एक सट्टेबाज़ को टीम के बारे में सूचनाएँ दी थी. क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता टोनी देयाल ने बीबीसी वर्ल्ड सर्विस स्पोर्ट्स को बताया, "हम जो भी करेंगे, वह निष्पक्ष, पारदर्शी और ईमानदार होगा. जो भी कार्रवाई हम करेंगे, वो क़ानून के मुताबिक़ ही होगा." भारत में नागपुर की पुलिस का दावा है कि उसके पास नागपुर वनडे से पहले सैमुएल्स और एक कथित सट्टेबाज़ मुकेश कोचर के बीच बातचीत का टेप है, जिसमें सैमुएल्स टीम के बारे में कोचर को सूचनाएँ दे रहे हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने नागपुर पुलिस की रिपोर्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को बढ़ा दी है. हालाँकि सैमुएल्स ने इनकार किया है कि उन्होंने कुछ ग़लत किया है. दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने भी सैमुएल्स से अभी बात नहीं की है और यह भी नहीं बताया कि किस तरह की जाँच होगी. 'दाँव पर है करियर' टोनी देयाल ने कहा, "हम अफ़वाहों और गॉशिप पर कोई कार्रवाई नहीं करने जा रहे क्योंकि इस मामले में एक युवा खिलाड़ी का क्रिकेट करियर दाँव पर है." लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जाँच की जाएगी और जो भी उचित होगा, कार्रवाई होगी. जो आईसीसी के नियमों के तहत होगी. देयाल ने कहा, "हम वर्षों तक विश्व चैम्पियन रहे हैं. हमने हमेशा क्रिकेट के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे." उन्होंने बताया कि जाँच में शिकायत और सबूत पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हो सकता है कि जाँच एक क्रिकेट समिति से कराई जाए और इसमें वेस्टइंडीज़ प्लेयर्स एसोसिएशन को भी शामिल किया जाएगा क्योंकि सैमुएल्स इसके सदस्य हैं. वेस्टइंडीज़ में ही अगले महीने से विश्व कप शुरू हो रहा है. इस बीच कप्तान ब्रायन लारा ने कहा है कि टीम सैमुएल्स के साथ है. | इससे जुड़ी ख़बरें मैच फ़िक्सिंग के दावे का खंडन08 फ़रवरी, 2007 | खेल 'वेस्टइंडीज़ के तार सट्टेबाज़ों से जुड़े'07 फ़रवरी, 2007 | खेल अज़हरुद्दीन पर नरम भारतीय क्रिकेट बोर्ड19 अक्तूबर, 2006 | खेल ओडुम्बे पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा17 अगस्त, 2004 | खेल फ़्लेमिंग को हुई थी फ़िक्सिंग की पेशकश07 नवंबर, 2004 | खेल 'रणजी खेल सकते हैं जडेजा'25 अप्रैल, 2003 | खेल बहुत मज़ा आया: जडेजा02 जून, 2003 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||