|
मैच फ़िक्सिंग के दावे का खंडन | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ के ऑलराउंडर मर्लॉन सैमुएल्स ने नागपुर में भारत के ख़िलाफ़ वनडे मैच में किसी सट्टेबाज़ को सूचना देने से इनकार किया है. मर्लॉन सैमुएल्स ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा,'' मैंने कोई ग़लत काम नहीं किया है.'' बुधवार को नागपुर पुलिस ने दावा किया था कि भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच नागपुर में हुए वनडे मैच के तार सट्टेबाज़ों से जुड़े हुए हैं. नागपुर के डीसीपी अमितेश कुमार का कहना था कि पुलिस के पास एक टेप है जिसमें वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी मर्लॉन सैमुएल्स और एक अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज़ मुकेश कोचर के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड है. पुलिस के अनुसार मर्लॉन सैमुएल्स ने कोचर को टीम से जुड़ी जानकारी दी थी. मर्लॉन सैमुएल्स ने सट्टेबाज़ को यहां तक बताया था कि कौन गेंदबाज़ कब गेंदबाज़ी करेगा, किस छोर से करेगा और पिच की स्थिति कैसी है. उल्लंघन पुलिस के अनुसार मर्लॉन सैमुएल्स की यह बातचीत आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन है और उन्होंने इस संबंध में बीसीसीआई और आईसीसी को पत्र लिखा है. दूसरी ओर आईसीसी के प्रवक्ता ने कहा,'' नियमों के मुताबिक़ हम भ्रष्टाचार और सुरक्षा से जुड़ी किसी भी गतिविधि पर टिप्पणी नहीं करते हैं.'' प्रवक्ता का कहना था,'' यदि हमें कोई टिप्पणी करनी होगी तो वो हम तब तक नहीं कर पाएंगे जब तक कि नागपुर पुलिस की रिपोर्ट पढ़ कर पर उस पर विचार न कर लिया जाए.'' दूसरी ओर वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता का कहना है कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड से जानकारी मिलने के बाद इस पर कार्रवाई की जाएगी. उनका कहना था,'' हम किसी अफ़वाह और गप्प पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं और न ही हड़बड़ी में कोई कार्रवाई करेंगे.'' प्रवक्ता का कहना था कि वेस्टइंडीज़ बोर्ड की नीति सट्टेबाज़ी को बिल्कुल सहन नहीं करने की है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ यह मैच भारत 14 रनों से जीता था. वेस्टइंडीज़ की टीम सिरीज़ में 3-1 से हारने के बाद स्वदेश लौट चुकी है. ये आरोप ऐसे समय लगे हैं जबकि मार्च महीने में वेस्टइंडीज़ में वर्ल्ड कप टूर्नामेंट होना है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'वेस्टइंडीज़ के तार सट्टेबाज़ों से जुड़े'07 फ़रवरी, 2007 | खेल अज़हरुद्दीन पर नरम भारतीय क्रिकेट बोर्ड19 अक्तूबर, 2006 | खेल ओडुम्बे पर पाँच साल का प्रतिबंध लगा17 अगस्त, 2004 | खेल फ़्लेमिंग को हुई थी फ़िक्सिंग की पेशकश07 नवंबर, 2004 | खेल 'रणजी खेल सकते हैं जडेजा'25 अप्रैल, 2003 | खेल बहुत मज़ा आया: जडेजा02 जून, 2003 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||