|
रोमांचक मैच में श्रीलंका पाँच रन से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच राजकोट में हुआ दूसरा एक दिवसीय मैच काफ़ी रोमांचक रहा. लेकिन आख़िरकार पाँच रनों से जीत हासिल की श्रीलंका ने. मैच आख़िरी ओवर तक गया. आख़िरी ओवर में भारत को 11 रन बनाने थे और महेंद्र सिंह धोनी पिच पर मौजूद थे. श्रीलंका के कप्तान ने आख़िरी ओवर जयसूर्या को थमाकर मैच में और रोमांच ला दिया. लेकिन जयसूर्या उम्मीदों पर खरे उतरे. मैच की पाँचवीं गेंद पर धोनी आउट हुए. आख़िरी गेंद पर भारत को छह रन बनाने थे. जयसूर्या ने चालाकी से गेंद डाली और श्रीसंत देखते रह गए. श्रीलंका के 257 रनों के जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 252 रन ही बना पाई. सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की पारी और शानदार साझेदारी की बदौलत भारत एक समय काफ़ी अच्छी स्थिति में था. लेकिन पहले सचिन के 54 रन पर और गांगुली के 62 रन पर आउट होने के बाद एक समय ऐसा लगा कि भारतीय पारी फिर बिखरने लगी है. टीम में फिर से शामिल किए गए वीरेंदर सहवाग के लिए अच्छा मौक़ा था बड़ा स्कोर खड़ा करने का. लेकिन वे 19 रन बनाकर ही आउट हो गए.
उनके आउट होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी और दिनेश कार्तिक ने भारतीय पारी संभाली. लेकिन भारत का स्कोर जब 235 रन था, कार्तिक आउट हो गए. कार्तिक ने 31 रन बनाए. इसके बाद हरभजन भी दो रन बनाकर आउट हो गए. दबाव में खेलने आए अनिल कुंबले रन आउट हो गए. धोनी आख़िरी ओवर में 48 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका की ओर से महारूफ़ ने तीन विकेट लिए. मलिंगा और बंडारा ने दो-दो विकेट लिए. जयसूर्या काफ़ी किफ़ायती रहे और नौ ओवर में 38 रन देकर एक विकेट लिए. इससे पहले श्रीलंका ने संगकारा के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में आठ विकेट पर 257 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने अच्छी शुरुआत नहीं की. उनके दो विकेट सिर्फ़ 29 रन पर गिर गए थे. रॉबिन उथप्पा सात रन पर और कप्तान राहुल द्रविड़ ने पाँच रन बनाकर आउट हो गए. श्रीलंका की पारी राजकोट वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया. श्रीलंका ने ख़राब शुरुआत की और एक समय उसके चार विकेट सिर्फ़ 58 रन पर गिर गए थे.
राजकोट की पिच पर शुरू में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों मुनाफ़ पटेल और श्रीसंत ने लाभ उठाया और श्रीलंका के बल्लेबाज़ों को परेशान किया. सनत जयसूर्या ने नौ रन बनाए तो कप्तान जयवर्धने चार रन ही बना पाए. उपुल थरंगा ने 11 और मरवन अटापट्टू ने 15 रन बनाए. लेकिन उसके बाद कुमार संगकारा और तिलकरत्ने दिलशान ने संभल कर खेलना शुरू किया. दोनों ने पाँचवें विकेट के लिए 108 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. दिलशान 56 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. लेकिन संगकारा जमे रहे. अर्नाल्ड सिर्फ़ सात रन बनाकर तेंदुलकर की गेंद पर आउट हुए. कुमार संगकारा सातवें विकेट के रूप में 110 रन बनाकर आउट हुए. महारूफ़ ने 17 रन बनाए. श्रीलंका ने 50 ओवर में आठ विकेट पर 257 रन बनाए. भारत की ओर से मुनाफ़ पटेल ने चार विकेट चटकाए. श्रीसंत ने दो विकेट लिए. तेंदुलकर और हरभजन ने एक-एक विकेट लिए. दोनों देशों के बीच पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें मैच फ़िक्सिंग के दावे का खंडन08 फ़रवरी, 2007 | खेल बारिश के कारण कोलकाता वनडे रद्द08 फ़रवरी, 2007 | खेल ईडन गार्डन में होगी वीरु पर नज़र07 फ़रवरी, 2007 | खेल 'वेस्टइंडीज़ के तार सट्टेबाज़ों से जुड़े'07 फ़रवरी, 2007 | खेल रानादेब बने क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 07 फ़रवरी, 2007 | खेल कोलकाता में चैपल के लिए कड़ी सुरक्षा06 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||