|
कोलकाता में चैपल के लिए कड़ी सुरक्षा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के शहर भुवनेश्वर में भारतीय क्रिकेट टीम के कोच ग्रेग चैपल के साथ हुई धक्कामुक्की की घटना के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने उनकी सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम किए हैं. भारत और श्रीलंका के बीच गुरुवार से चार एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की सिरीज़ शुरु हो रही है. पहले मुक़ाबले के लिए भारतीय टीम मंगलवार को कोलकाता पहुँच चुकी है. पश्चिम बंगाल के गृह सचिव पीआर रॉय ने पत्रकारों को बताया, "चैपल के लिए सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम हैं." कोलकाता के पुलिस आयुक्त और बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष प्रसून मुखर्जी खिलाड़ियों, अधिकारियों और अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों की खुद निगरानी कर रहे हैं. नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों को नियुक्त किया गया था और अभेद्य सुरक्षा घेरे में खिलाड़ियों और कोच को उनके होटल पहुँचाया गया. पिछले महीने 22 जनवरी को भुवनेश्वर में बीजू पटनायक हवाई अड्डे पर कलिंग सेना के एक कार्यकर्ता ने चैपल के साथ धक्कामुक्की की थी. वह व्यक्ति उड़ीसा के किसी भी खिलाड़ी को भारतीय टीम में जगह नहीं दिए जाने से खफ़ा था. टिकट बिके सौरभ गांगुली की भारतीय टीम में वापसी के बाद उन्हें पहली बार गृह नगर में खेलता देखने के लिए कोलकाता के लोगों में गज़ब का उत्साह है. मंगलवार को पहला मैच ईडन गार्डेन में होना है और दिन-रात्रि के इस मैच के लिए सभी टिकटों की बिक्री हो चुकी है. कैब के संयुक्त सचिव शरदिंदु पाल ने कहा, "सभी 88 हज़ार टिकटें बिक चुकी हैं. हमारे पास कैब, भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई के अधिकारियों के लिए ही लगभग 1000 टिकटें बची हैं." ईडन गार्डेन की क्षमता क़रीब एक लाख दर्शकों की है लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते आयोजक लगभग 10 फ़ीसदी सीटें खाली रखेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली'28 जनवरी, 2007 | खेल कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की22 जनवरी, 2007 | खेल चैपल करने लगे गांगुली की तारीफ़19 दिसंबर, 2006 | खेल 'खिलाड़ियों को ही रास्ता निकालना होगा'03 दिसंबर, 2006 | खेल 'कोई भी टीम जीत सकती है ट्रॉफ़ी'18 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||