|
ईडन गार्डन में होगी वीरु पर नज़र | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच ईडन गार्डन में होने वाले पहले मैच में सबकी नज़रें पूर्व उपकप्तान वीरेंदर सहवाग के प्रदर्शन पर होगी. आज से शुरु हो रही चार एकदिवसीय मैचो की श्रृंखला का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में हो रहा है. जहां इस मैच में सहवाग पर बेहतर प्रदर्शन का दबाव होगा वहीं बंगाल टाइगर सौरभ गांगुली ईडन गार्डन में अच्छे प्रदर्शन की कोशिश करेंगे. वेस्डइंडीज़ के ख़िलाफ़ हुए मैचों में टीम से बाहर रहे वीरेन्द्र सहवाग को श्रीलंका सिरीज़ के लिए दल में जगह मिली है. गांगुल बंगाल के ही हैं लेकिन ईडन गार्डन में वो कभी भी बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके है. मार्च में विश्व कप से पहले तैयारी के लिहाज़ से ये सिरीज़ दोनों देशों के लिए काफ़ी अहम है. लेकिन अजीत अगरकर और इरफ़ान पठान का खेलना संदिग्ध बना हुआ है. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि अगरकर को फ़्लू है और इरफ़ान पठान के कंधे में दर्द है. इसे देखते हुए बंगाल के बल्लेबाज़ मनोज तिवारी को टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. मनोज तिवारी को हाल ही में घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ का पुरस्कार मिला है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि भारतीय टीम का हिस्सा होना गर्व की बात है. उधर श्रीलंका की ओर से चामिंडा वास और मुरलीधरन टीम का हिस्सा नहीं है.विश्व कप को देखते हुए दोनों को आराम दिया गया है. भारत-श्रीलंका के बीच दूसरा मैच ग्यारह फ़रवरी को राजकोट में होगा, तीसरा मैच 14 फ़रवरी को गोवा में और चौथा मैच सत्रह फ़रवरी को विशाखापट्नम में खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज़ के साथ हुई हाल की अपनी सिरीज़ 3-1 से जीत ली थी. भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, सौरभ गांगुली, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धोनी, इरफान पठान, अजीत अगरकर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ज़हीर खान, एस श्रीसंत और मुनाफ़ पटेल. | इससे जुड़ी ख़बरें रानादेब बने क्रिकेटर ऑफ़ द इयर 07 फ़रवरी, 2007 | खेल कोलकाता में चैपल के लिए कड़ी सुरक्षा06 फ़रवरी, 2007 | खेल भारतीय क्रिकेट टीम में वीरू की वापसी03 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||