|
भारतीय क्रिकेट टीम में वीरू की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहले दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए घोषित भारतीय टीम में वीरेन्द्र सहवाग और मुनाफ़ पटेल की वापसी हुई है. वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ में टीम में शामिल बाएँ हाथ के बल्लेबाज़ गौतम गंभीर, सुरेश रैना और स्पिनर रमेश पोवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ घोषित टीम में जगह नहीं मिली है. जानकारों का कहना है कि सहवाग को टीम में जगह मिलने से मार्च में वेस्टइंडीज़ में होने वाले विश्व कप के लिए अपना स्थान पुख्ता करने का उनके पास मौक़ा है. टीम से बाहर किए जाने के बाद घरेलू मैचों में सहवाग ने कई अच्छी पारियाँ खेली हैं और अब राष्ट्रीय चयनकर्ता विश्व कप के लिए 12 फरवरी को टीम घोषित करने से पहले उनका फ़ार्म परखना चाहते हैं. भरोसा टखने की चोट के कारण वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सिरीज़ से बाहर रहे मुनाफ़ को भी चयनकर्ताओं ने मौक़ा दिया है. चयनकर्ताओं ने फ़ार्म से जूझ रहे इरफान पठान पर भी भरोसा जताया है और उन्हें टीम में बरकरार रखा है. चार मैचों की सिरीज़ का पहला मैच आठ फरवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. यह मैच दिन-रात का होगा. दूसरा मुक़ाबला राजकोट के माधवराव सिंधिया क्रिकेट मैदान पर 11 फरवरी को होगा. भारतीय टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, रॉबिन उथप्पा, युवराज सिंह, सौरभ गांगुली, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धोनी, इरफान पठान, अजीत अगरकर, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, ज़हीर खान, एस श्रीसंत और मुनाफ़ पटेल. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन ने तोड़ा जीत न दिला पाने का 'मिथक'31 जनवरी, 2007 | खेल 'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली'28 जनवरी, 2007 | खेल कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की22 जनवरी, 2007 | खेल नाथन एस्टल ने एकाएक संन्यास लिया26 जनवरी, 2007 | खेल गांगुली वनडे टीम में आए, सहवाग बाहर12 जनवरी, 2007 | खेल चैपल करने लगे गांगुली की तारीफ़19 दिसंबर, 2006 | खेल क्या इंग्लैंड के कोच बनेंगे शेन वॉर्न?08 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||