BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 26 जनवरी, 2007 को 12:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाथन एस्टल ने एकाएक संन्यास लिया
नाथन एस्टल
नाथन एस्टल ने संन्यास लेकर सबको चकित किया
न्यूज़ीलैंड के क्रिकेटर नाथन एस्टल ने एकाएक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. न्यूज़ीलैंड की टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है.

नाथन एस्टल इस टीम का हिस्सा भी हैं. एस्टल ने अभी तक 81 टेस्ट मैच और 223 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं. एक दिवसीय मैचों में एस्टल की आक्रमक शैली काफ़ी मशहूर है.

लेकिन विश्व कप से ठीक पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का उनका फ़ैसला चकित करने वाला है. हालाँकि एस्टल का कहना है कि वे पिछले आठ महीनों से इस बारे में सोच रहे थे.

उन्होंने कहा, "मैं चाहता था कि मैं अपना चौथा विश्व कप खेलूँ. लेकिन अंदर से मुझे यह पता है कि मुझमें उस स्तर का उत्साह और जज़्बा नहीं है."

पिछले कुछ समय से 35 वर्षीय नाथन एस्टल बल्लेबाज़ी के साथ-साथ मध्यम तेज़ गति से गेंदबाज़ी भी कर रहे हैं. मंगलवार को तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ मैच भी खेला था.

एस्टल ने बताया कि वे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जाने की सोच रहे थे. लेकिन उन्होंने इसलिए दौरे पर आने का फ़ैसला किया क्योंकि वे देखना चाहते थे कि वे कितना योगदान दे सकते हैं.

एस्टल ने कहा, "एक बार उन्होंने फ़ैसला कर लिया तो अब वे विश्व कप में नहीं जाना चाहते और अब वे चाहते हैं कि वे नए खिलाड़ियों को मौक़ा मिले."

योगदान

नाथन एस्टल ने एक दिवसीय क्रिकेट में न्यूज़ीलैंड की ओर से 16 शतक लगाए हैं, जो एक रिकॉर्ड है. उन्होंने 34.92 की औसत से 7.090 रन बनाए हैं.

नाथन एस्टल

नाथन एस्टल (आँकड़ों में)
टेस्ट: 81
रन: 4702
शतक: 11
विकेट: 51
वनडे मैच: 223
रन: 7090
शतक: 16
विकेट: 99

सिर्फ़ मौजूदा कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग ने ही वनडे क्रिकेट में उनसे ज़्यादा रन बनाए हैं. एस्टल ने टेस्ट क्रिकेट में 4702 रन बनाए हैं जिनमें 11 शतक शामिल हैं.

उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 99 विकेट भी लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में एस्टल की सबसे शानदार पारी थी इंग्लैंड के ख़िलाफ़.

पाँच साल पहले क्राइस्टचर्च में उन्होंने 222 रन बनाए थे. सिर्फ़ 153 गेंदों पर बनाया उनका दोहरा शतक अभी भी सबसे तेज़ दोहरे शतक के रूप में दर्ज है.

न्यूज़ीलैंड के कोच जॉन ब्रैसवेल ने एस्टल के फ़ैसले पर आश्चर्य व्यक्त किया है. हालाँकि 2005-06 के सत्र में ख़राब फ़ॉर्म के कारण उन्होंने ही एस्टल को टीम से बाहर किया था.

रविवार को त्रिकोणीय सिरीज़ के मैच के अंतर्गत न्यूज़ीलैंड का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से है और एस्टल के संन्यास के बाद न्यूज़ीलैंड टीम प्रबंधन ने लू विंसेंट को तुरंत ऑस्ट्रेलिया भेज दिया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>