|
क्या इंग्लैंड के कोच बनेंगे शेन वॉर्न? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा है कि अगर उन्हें इंग्लैंड की ओर से कोचिंग का प्रस्ताव मिला, तो वे उस पर विचार करेंगे. इंग्लैंड के प्रमुख कोच डंकन फ़्लेचर ने स्वीकार किया है कि वे टेस्ट क्रिकेट के इस महान स्पिनर का सहयोग लेने को उत्सुक हैं. शेन वॉर्न ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. शेन वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है. सिडनी टेस्ट में जीत के साथ ही शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया. एक दिवसीय क्रिकेट से तो वे पहले ही संन्यास ले चुके थे. प्राथमिकता इंग्लैंड से कोचिंग का प्रस्ताव मिलने के बारे में वॉर्न ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट मेरी प्राथमिकता है. मैं चाहता हूँ कि ऑस्ट्रेलिया की टीम नंबर वन स्थान पर बनी रहे. मैं इसके लिए सहाया करने को भी तैयार हूँ. लेकिन मुझे इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, दक्षिण अफ़्रीका या किसी और देश की सहायता करने में भी समस्या नहीं है." टाइम्स अख़बार से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी तक इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड से उन्हें कोई प्रस्ताव नहीं मिला है इसलिए मैं अभी हाँ या ना नहीं कह सकता. शेन वॉर्न ने कहा कि इंग्लैंड से उन्हें काफ़ी लगाव है और साउथैम्पटन में उनका एक घर भी है और पहले भी उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ों की सहायता की है. उन्होंने कहा, "मैं ये मानता हूँ कि खिलाड़ियों को एक-दूसरे से सीखना चाहिए. यही होता है और यही होना चाहिए." सिडनी में जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ सिरीज़ 5-0 से जीती. अपने आख़िरी टेस्ट के बाद शेन वॉर्न को इंग्लैंड के स्पिनर मोंटी पनेसर के साथ बातचीत करते देखा गया. पनेसर ने भी स्वीकार किया कि अगर वॉर्न के साथ काम करने का मौक़ा मिला तो यह एक बड़े सपने के पूरा होने जैसा होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सौरभ गांगुली ने बनाए सर्वाधिक रन07 जनवरी, 2007 | खेल 'स्टार खिलाड़ियों पर नरमी न दिखाई जाए'07 जनवरी, 2007 | खेल केपटाउन में भी कहीं का नहीं रहा भारत06 जनवरी, 2007 | खेल ऐशेज़ सिरीज़ में इंग्लैंड का सफ़ाया05 जनवरी, 2007 | खेल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वॉर्न के हज़ार विकेट03 जनवरी, 2007 | खेल लैंगर ने भी संन्यास की घोषणा की01 जनवरी, 2007 | खेल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिसले राहुल01 जनवरी, 2007 | खेल पवार आईसीसी अध्यक्ष पद की दौड़ में29 दिसंबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||