|
हेयर पीसीबी को अदालत में घसीटेंगे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीबीसी को पता चला है कि अंपायर डेरेल हेयर नस्लभेद के आरोप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को क़ानूनी नोटिस देने की योजना बना रहे हैं. अंपायर हेयर को लगता है कि साल 2006 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच विवादित ओवल टेस्ट मैच में उन्हें बलि का बकरा बनाया गया. ग़ौरतलब है कि ओवल टेस्ट के दौरान गेंद के साथ छेड़छाड़ के आरोप लगाने के बाद कप्तान इंज़माम उल हक़ की अगुआई में पाकिस्तानी खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए थे. इस मैच में डेरेल हेयर के साथ दूसरे अंपायर बिली डोक्ट्रोव थे. इस बीच हेयर ने बुधवार को नैरोबी में कीनिया और स्कॉटलैंड के बीच मैच में अंपायरिंग की. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के ख़ास अंपायरों की सूची में हेयर शामिल हैं और उनका अनुबंध मार्च 2008 तक है लेकिन टेस्ट खेलने वाले देशों के बीच किसी भी मैच में उन्हें अंपायरिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. हेयर का पक्ष हेयर को लगता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से उन्हें प्रतिबंधित करने के लिए आईसीसी पर दबाव बनाया. आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी ये मानते हैं कि नवंबर में आईसीसी की बैठक से पहले उन्हें लग रहा था कि हेयर ख़ास अंपायरों की सूची में बने रहेंगे. लेकिन बैठक के बाद आईसीसी अध्यक्ष पर्सी सोन से साफ़ कहा, "चर्चा से ये बात निकल कर सामने आई है कि आईसीसी बोर्ड ने हेयर में विश्वास खो दिया है." उन्होंने ये भी कहा था कि बैठक के दौरान डोक्ट्रोव के आचरण पर चर्चा नहीं की गई. | इससे जुड़ी ख़बरें हेयर के पक्ष में आए ऑस्ट्रेलियाई अंपायर18 नवंबर, 2006 | खेल हेयर मामले पर स्पष्टीकरण की मांग06 नवंबर, 2006 | खेल आईसीसी ने डेरेल हेयर पर पाबंदी लगाई04 नवंबर, 2006 | खेल हेयर के आचरण की जाँच की माँग31 अक्तूबर, 2006 | खेल आईसीसी पर बरसे अंपायर डेरेल हेयर28 अगस्त, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||