BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 फ़रवरी, 2007 को 12:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पहले फ़ाइनल में इंग्लैंड की रोमांचक जीत
पॉल कॉलिंगवुड
कॉलिंगवुड ने नाबाद 120 रनों की पारी खेली
पॉल कॉलिंगवुड के शानदार शतक की बदौलत इंग्लैंड ने त्रिकोणीय सिरीज़ के पहले फ़ाइनल में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया है.

इंग्लैंड को जीत के लिए 253 रन बनाने थे, जो उसने सिर्फ़ छह विकेट के नुक़सान पर आख़िरी ओवर में बना लिए.

ख़राब दौर से गुज़र रही इंग्लैंड की टीम ने पहले फ़ाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन किया. मेलबोर्न में हुए पहले फ़ाइनल मैच में एक समय ऑस्ट्रेलिया मज़बूत स्थिति में था.

एक विकेट के नुक़सान पर 170 रन के स्कोर से ऑस्ट्रेलिया की मज़बूत टीम सिर्फ़ 252 रन पर आउट हो गई. एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और तीन अहम विकेट हासिल किए.

इसके अलावा साजिद महमूद और मोंटी पनेसर ने दो-दो विकेट लिए. डैलरिम्पल को एक विकेट मिला. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू हेडन ने 82, रिकी पोंटिंग ने 75 और माइकल क्लार्क ने 33 रन बनाए.

कॉलिंगवुड की बेहतरीन पारी

253 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की स्थिति एक समय काफ़ी ख़राब थी और उसके तीन विकेट सिर्फ़ 15 रन पर गिर गए थे.

ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेडन ने अच्छी पारी खेली

लेकिन पॉल कॉलिंगवुड ने इयन बेल के साथ चौथे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 133 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को जीत की स्थिति में पहुँचाया.

बेल 65 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद माइकल वॉन की जगह कप्तानी कर रहे एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने भी 35 रनों की पारी खेली. फ़्लिंटफ़ के बाद डैलरिम्पल के रन आउट होने से एकबारगी ऐसा लगा कि कहीं इंग्लैंड की टीम दबाव में टूट ना जाए.

लेकिन दूसरे छोर से कॉलिंगवुड डटे रहे और तीन गेंद रहते ही इंग्लैंड ने चार विकेट से जीत हासिल कर ली. कॉलिंगवुड ने सिर्फ़ नाबाद 120 रन बनाए बल्कि एक शानदार कैच लपका और दो खिलाड़ियों को रन आउट भी किया.

इस कारण उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार मिला. दूसरा फ़ाइनल सिडनी में 11 फरवरी को खेला जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन ने तोड़ा 'मिथक'
31 जनवरी, 2007 | खेल
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>