|
पहले वनडे मैच में पाकिस्तान पराजित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पहले दक्षिण अफ़्रीका के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ग्रैम स्मिथ और एबी डी वेलियर्स ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की ज़बरदस्त धुनाई की और फिर रही-सही कसर बाद में मार्क बाउचर और याक कैलिस ने पूरी कर दी. जब पाकिस्तानी पारी की बारी आई, तो गेंदबाज़ों ने भी जलवा दिखाया. फिर तो पाकिस्तान के पास कोई चारा ही नहीं था. दक्षिण अफ़्रीका के विशाल 392 रनों के जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 228 रन बनाकर आउट हो गई. पाँच एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ में दक्षिण अफ़्रीका ने सेंचुरियन में हुए पहले ही मैच में 164 रनों से जीत हासिल की. दो दिन पहले ही ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच में जिस तरह दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने पाकिस्तान का सामना किया था, पहले वनडे मैच में भी हालात ठीक उसी तरह थे. इस बार पारी की शुरुआत की कप्तान ग्रैम स्मिथ और एबी डी वेलियर्स ने. दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ़ 18 ओवर में 140 रन जोड़े. मैच में जब पाकिस्तानी स्पिनरों की बारी आई, तो मार्क बाउचर ने मोर्चा संभाला. बाउचर तो पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के लिए इतने निर्दयी साबित हुए कि उन्होंने सिर्फ़ 38 गेंदों में 78 रन ठोंक डाले. इनमें नौ चौके और चार छक्के शामिल थे.
दूसरे छोर से याक कैलिस ने भी पहले तो संयम से खेला लेकिन जब साथी खिलाड़ी मार्क बाउचर को गेंदबाज़ों की धज्जियाँ उड़ाते देखा, तो उनका भी संयम डोला और उनका बल्ला भी बोलने लगा. दोनों ने 10 ओवर से कुछ ज़्यादा में 128 रन बना डाले. कैलिस 88 रनों पर नाबाद रहे. इससे पहले ग्रैम स्मिथ 72 और डी वेलियर्स 67 रन बनाकर आउट हुए थे. दक्षिण अफ़्रीका की धमाकेदार पारी में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का भी कुछ योगदान रहा. उन्होंने 16 वाइड गेंदें और नौ नो बॉल फेंके. ख़ासकर आख़िरी 10 ओवरों में तो पाकिस्तानी गेंदबाज़ों का लय-ताल सब टूटता दिख रहा था. दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने आख़िरी 10 ओवर में 146 रन बनाए. राणा नवीद उल हसन ने आठ ओवर में 92 रन दिए तो मोहम्मद समी ने सात ओवर में 68 रन. जहाँ तक विकेट की बात है पाकिस्तान की ओर राणा नवीद, शाहिद अफ़रीदी और मोहम्मद हफ़ीज़ ने दो-दो विकेट लिए. पारी लड़खड़ाई दक्षिण अफ़्रीका ने 50 ओवर में छह विकेट के नुक़सान पर 392 रन बनाए. पाकिस्तानी टीम में अच्छे बल्लेबाज़ों के बावजूद दक्षिण अफ़्रीका के 392 रनों का पीछा करना आसान नहीं था.
मोहम्मद हफ़ीज़ और कामरान अकमल ने फटाफट शुरुआत तो की लेकिन वही हुआ तो विशाल स्कोर के दबाव में अच्छी-अच्छी टीमों के साथ होता है. विकेट गिरने शुरू हुए तो गिरते रहे. पहला विकेट 27 पर गिरा और 125 आते-आते आठ विकेट गिर चुके थे. शीर्ष क्रम में मोहम्मद यूसुफ़ ने 39 और मोहम्मद हफ़ीज़ ने 21 रन बनाए. नौवें विकेट के लिए शोएब मलिक और मोहम्मद समी ने 73 रनों की साझेदारी की. लेकिन उनके लिए भी 393 रनों का विशाल लक्ष्य भारी पड़ा. समी 46 रन बनाकर आउट हुए और शोएब मलिक 52 रन पर नाबाद रहे. दक्षिण अफ़्रीका की ओर से मखाया एंटिनी और कैलिस ने तीन-तीन विकेट लिए. ग्रैम स्मिथ, पीटरसन, नेल और पोलक को एक-एक विकेट मिला. तीन विकेट और 88 नाबाद रन के लिए कैलिस को मैन ऑफ़ द मैच तो मिलना ही था. अगला वनडे मैच सात फरवरी को डरबन में खेला जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें भारतीय क्रिकेट टीम में वीरू की वापसी03 फ़रवरी, 2007 | खेल सचिन ने तोड़ा 'मिथक'31 जनवरी, 2007 | खेल सचिन की पारी के बूते भारत जीता31 जनवरी, 2007 | खेल 'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली'28 जनवरी, 2007 | खेल गिब्स की अपील नामंज़ूर, पाबंदी क़ायम25 जनवरी, 2007 | खेल टीम ने हार का सिलसिला तोड़ा: द्रविड़24 जनवरी, 2007 | खेल दूरदर्शन पर प्रसारण सात मिनट देर से23 जनवरी, 2007 | खेल कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की22 जनवरी, 2007 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||