|
गिब्स की अपील नामंज़ूर, पाबंदी क़ायम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी करने के मामले में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी हर्शेल गिब्स की अपील नामंज़ूर हो गई है. सेंचुरियन में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के चौथे दिन हर्शेल गिब्स की टिप्पणी स्टम्प माइक्रोफ़ोन के ज़रिए सुनी गई थी. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हर्शेल गिब्स के दो टेस्ट मैच खेलने पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन अपील के बाद आईसीसी ने गिब्स पर एक टेस्ट मैच, एक ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच और एक वनडे मैच की पाबंदी लगाने की घोषणा की है. हर्शेल गिब्स की अपील पर आईसीसी के आचारसंहिता मामलों के आयुक्त पूर्व खिलाड़ी रिची बेनो ने सुनवाई की. आईसीसी मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने गिब्स पर पाबंदी लगाई थी. विवाद दरअसल सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों के एक वर्ग ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाड़ी पॉल हैरिस को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद ही हर्शेल गिब्स ने पाकिस्तान समर्थक इन दर्शकों को भला-बुरा कहा जो स्टम्प माइक्रोफ़ोन के ज़रिए सुनी गई. हालाँकि गिब्स पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में खेले थे, लेकिन अब वे तीसरे मैच में नहीं खेल पाएँगे. दूसरा टेस्ट पाकिस्तान ने जीता था और इस समय सिरीज़ 1-1 से बराबर है. पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील के दौरान हर्शेल गिब्स के प्रतिनिधि ने कहा कि आईसीसी के मेमो के मुताबिक़ स्टम्प माइक्रोफ़ोन को बंद कर देना चाहिए था और इस तरह इसे सबूत नहीं मानना चाहिए. लेकिन पूर्व खिलाड़ी और आईसीसी के आयुक्त रिची बेनो का मानना था कि वे अपील के इस आधार को उचित नहीं मानते. हालाँकि पाबंदी के ख़िलाफ़ गिब्स की अपील नामंज़ूर करते हुए बेनो ने यह भी कहा कि पाबंदी लगाने का मतलब ये नहीं कि गिब्स नस्लभेद करने वाले व्यक्ति हैं. बेनो ने यह भी कहा कि जब दक्षिण अफ़्रीका खिलाड़ियों को दर्शक अपशब्द कह रहे थे, तो खिलाड़ियों को इसकी शिकायत अधिकारियों से करनी चाहिए थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'फ़िलहाल हर्शल गिब्स गिरफ़्तार नहीं होंगे'12 अक्तूबर, 2006 | खेल हर्शेल गिब्स ने वनवास तोड़ा11 अक्तूबर, 2006 | खेल गिब्स और बोए भारत दौरे पर आएँगे01 सितंबर, 2006 | खेल बोए और गिब्स पर गारंटी चाहता है बोर्ड12 जुलाई, 2005 | खेल हर्शेल गिब्स के भारत दौरे को लेकर संदेह21 अक्तूबर, 2004 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||