BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 जनवरी, 2007 को 13:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गिब्स की अपील नामंज़ूर, पाबंदी क़ायम
हर्शेल गिब्स
गिब्स की अपील नामंज़ूर कर दी गई
पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के ख़िलाफ़ नस्लभेदी टिप्पणी करने के मामले में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाड़ी हर्शेल गिब्स की अपील नामंज़ूर हो गई है.

सेंचुरियन में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले टेस्ट के चौथे दिन हर्शेल गिब्स की टिप्पणी स्टम्प माइक्रोफ़ोन के ज़रिए सुनी गई थी.

इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने हर्शेल गिब्स के दो टेस्ट मैच खेलने पर पाबंदी लगाई गई थी. लेकिन अपील के बाद आईसीसी ने गिब्स पर एक टेस्ट मैच, एक ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच और एक वनडे मैच की पाबंदी लगाने की घोषणा की है.

हर्शेल गिब्स की अपील पर आईसीसी के आचारसंहिता मामलों के आयुक्त पूर्व खिलाड़ी रिची बेनो ने सुनवाई की. आईसीसी मैच रेफ़री क्रिस ब्रॉड ने गिब्स पर पाबंदी लगाई थी.

विवाद

दरअसल सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों के एक वर्ग ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाड़ी पॉल हैरिस को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद ही हर्शेल गिब्स ने पाकिस्तान समर्थक इन दर्शकों को भला-बुरा कहा जो स्टम्प माइक्रोफ़ोन के ज़रिए सुनी गई.

हालाँकि गिब्स पाकिस्तान के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट मैच में खेले थे, लेकिन अब वे तीसरे मैच में नहीं खेल पाएँगे. दूसरा टेस्ट पाकिस्तान ने जीता था और इस समय सिरीज़ 1-1 से बराबर है.

पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील के दौरान हर्शेल गिब्स के प्रतिनिधि ने कहा कि आईसीसी के मेमो के मुताबिक़ स्टम्प माइक्रोफ़ोन को बंद कर देना चाहिए था और इस तरह इसे सबूत नहीं मानना चाहिए.

लेकिन पूर्व खिलाड़ी और आईसीसी के आयुक्त रिची बेनो का मानना था कि वे अपील के इस आधार को उचित नहीं मानते.

हालाँकि पाबंदी के ख़िलाफ़ गिब्स की अपील नामंज़ूर करते हुए बेनो ने यह भी कहा कि पाबंदी लगाने का मतलब ये नहीं कि गिब्स नस्लभेद करने वाले व्यक्ति हैं.

बेनो ने यह भी कहा कि जब दक्षिण अफ़्रीका खिलाड़ियों को दर्शक अपशब्द कह रहे थे, तो खिलाड़ियों को इसकी शिकायत अधिकारियों से करनी चाहिए थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>