|
टीम ने हार का सिलसिला तोड़ा: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ कटक में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेले गए दूसरे वनडे में जीत से उत्साहित हैं. उन्होंने मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारतीय टीम ने आख़िरकार वेस्टइंडीज़ से हार का सिलसिला तोड़ दिया है. राहुल द्रविड़ का कहना था,'' ऐसे कांटे की टक्करवाले मैचों को जीतना अच्छा लगता है. इस बार हारने की बारी वेस्टइंडीज़ की रही. इसके पहले कुछ ऐसे ही मैचों में हमारी हार हुई थी और अब हम जीत रहे हैं.'' द्रविड़ ने दिनेश कार्तिक की तारीफ़ की जिनकी वजह से भारत 90 रन पर 7 विकेट से उबर सका था और 189 रन बना पाया था. दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ़ मैच करार दिया गया. उन्होंने भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक 63 रन बनाए थे. द्रविड़ का कहना था,'' दिनेश कार्तिक ने विशेष पारी खेली. हमारे स्पिनरों ने अच्छी भूमिका अदा की. उन्होंने सही जगह गेदें डाली. हमने कैच भी पकड़े. इस जीत में पूरी टीम की भूमिका रही.'' इस मैच में वेस्टइंडीज़ की कप्तानी कर रहे क्रिस गेल ने कहा कि कार्तिक ने बेहद अहम समय पर अपनी पारी खेली. साथ ही भारतीय स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया. गेल का कहना था कि कटक के बाराबती की धीमी पिच ने उनकी बल्लेबाज़ी के अनुकूल नहीं रही. ग़ौरतलब है कि कटक में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 20 रनों से हरा दिया था. 190 रनों का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ की टीम 169 रनों पर आउट हो गई. इस तरह भारत को चार मैचों की सिरीज़ में 2-0 से बढ़त मिल गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें भारत ने वेस्टइंडीज़ को 20 रनों से हराया24 जनवरी, 2007 | खेल भारत ने वेस्टइंडीज़ को 14 रन से हराया21 जनवरी, 2007 | खेल भारत-वेस्टइंडीज़ मैच का स्कोर21 जनवरी, 2007 | खेल 'पिछले खेल का विश्व कप पर असर नहीं'18 जनवरी, 2007 | खेल गांगुली वनडे टीम में आए, सहवाग बाहर12 जनवरी, 2007 | खेल सौरभ गांगुली ने बनाए सर्वाधिक रन07 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||