BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 जनवरी, 2007 को 09:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत ने वेस्टइंडीज़ को 20 रनों से हराया
भारतीय टीम
भारतीय टीम के गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया
कटक में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज़ को 20 रनों से हरा दिया है. 190 रनों का पीछा कर रही वेस्टइंडीज़ की टीम 169 रनों पर आउट हो गई.

एक छोर पर टिके चंद्रपॉल को ज़हीर ख़ान ने चलता कर भारत को चार मैचों की सिरीज़ में 2-0 से आगे कर दिया.

एक समय ऐसा लग रहा था कि चंद्रपॉल भारत के लिए ख़तरा बन रहे हैं लेकिन 66 रनों का साहसी पारी खेलने के बावजूद वे अपनी टीम की हार नहीं टाल सके.

दिनेश कार्तिक को मैन ऑफ़ मैच करार दिया गया है. उन्होंने भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक 63 रन बनाए.

इससे पहले टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 189 रनों पर पैवेलियन लौट गई.

लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने इस छोटे से दिखने वाले स्कोर का बखूबी बचाव किया. रोमेश पोवार ने तीन और सचिन ने दो विकेट लिए.

अगरकर ने क्रिस गेल को आउट कर मेहमान टीम को पहला झटका दिया. उसके बाद चंद्रपॉल और डीएस स्मिथ ने पारी संभालने की कोशिश की लेकिन अगरकर की जगह फील्डिंग कर रहे सुरेश रैना के थ्रो पर स्मिथ रन आउट हो गए.

इसके बाद गेंदबाज़ी की बागडोर संभालने वाले हरभजन सिंह ने पहले ही ओवर में मार्लन सैमुअल्स को कैच आउट करा वेस्टइंडीज़ को तीसरा झटका दिया.

एक समय 42 रनों पर ही तीन कैरीबियाई बल्लेबाज़ों के आउट होने के बाद शिवनारायण चंद्रपॉल और ड्वेन ब्रावो (31) की साझीदारी को पोवार ने तोड़ा और इसी ओवर में उन्होंने रूनाको मोर्टन को बिना खाता खोले चलता कर मेहमानों को पाँचवा झटका दिया.

इसके बाद चंद्रपॉल और डेवोन आर स्मिथ (25) ने पारी को संभाल लिया. तभी सचिन तेंदुलकर की फिरकी पर स्मिथ गच्चा खा गए और सीमा रेखा पर लपके गए.

पोवार ने दिनेश रामदीन को अपना तीसरा शिकार बना कर मेहमानों को सातवाँ झटका दिया.

तेंदुलकर ने ब्रैडशॉ को आउट कर आठवां झटका दिया और इसके तुरंत बाद डेरेन पॉवेल रन आउट हो गए.

भारतीय पारी

टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ कैरीबियाई गेंदबाज़ों के समक्ष नहीं टिक सके.

वेस्टइंडीज़
वेस्टइंडीज़ की ओर से चंद्रपॉल की कोशिश नाकाम रही

वेस्टइंडीज़ की ओर से बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए पॉवेल ने चार विकेट चटकाए.

एक समय सिर्फ़ 90 के स्कोर पर सात बल्लेबाज़ पैवेलियन लौट चुके थे लेकिन दिनेश कार्तिक (63) और अजित अगरकर (40) ने संघर्ष करते हुए पारी को सम्मानजनक स्कोर की ओर बढ़ाया.

भारतीय बल्लेबाज़ी शुरू में ही लड़खड़ा गई थी जब दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ों में गिने जाने वाले द्रविड़, गाँगुली और सचिन भी कोई कमाल नहीं दिखा सके और सस्ते में आउट हो गए.

भारत की ओर से सौरभ गांगुली और गौतम गंभीर ने पारी की शुरुआत की.

भारत को शुरुआती झटका तब लगा जब उसके सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर मात्र दो रन के स्कोर पर ब्रैडशॉ की गेंद पर कैचऑउट हो गए.

पिछले मैच में शानदार खेल दिखाने वाले सौरभ गाँगुली मात्र 13 रन पर पवेलियन लौट गए.

भारत को तीसरा झटका तब लगा जब मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बिना कोई रन बनाए डेरेन पॉवेल की गेंद पर कैच थमा बैठे.

भारत का चौथा विकेट कप्तान राहुल द्रविड़ के रूप में गिरा. उन्हें 22 के स्कोर पर पॉवेल ने बोल्ड ऑउट किया.

भारत के धुँआधार विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंदर सिंह धोनी मात्र छह रन पर स्मिथ की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच ऑउट हो गए.

इसके बाद जोगिंदर शर्मा ज़्यादा देर नहीं टिक पाए और एक रन पर चलते बने.

रमेश पोवार भी ज्यादा देर नहीं चल सके ब्रेवो की गेंद पर बोल्ड हो गए.

दिनेश कार्तिक का साथ दे रहे हरभजन सिंह 30 गेंदें खेलने के बाद छह रन बनाकर ब्रैवो की गेंद पर बोल्ड हो गए.

दोनों टीमों के बीच इस सिरीज़ का पहला वनडे नागपुर में खेला गया था. इस मैच में भारत ने 14 रनों से जीत हासिल की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>