BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 05 फ़रवरी, 2007 को 11:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नील्सन होंगे ऑस्ट्रेलिया के नए कोच
टिम नील्सन
टिम नील्सन प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके हैं
विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नए कोच होंगे टिम नील्सन. नील्सन जॉन बुकानन का स्थान लेंगे, जो विश्व कप के बाद कोच का पद छोड़ रहे हैं.

38 वर्षीय नील्सन इस समय ब्रिसबेन में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सेंटर ऑफ़ एक्सेलेंस में प्रमुख कोच हैं. वे विकेटकीपर के रूप में प्रथम श्रेणी क्रिकेट भी खेल चुके हैं.

नील्सन को नया कोच बनाए जाने की घोषणा के बाद जॉन बुकानन ने कहा, "मेरा मानना है कि ये बेहतरीन नियुक्ति है. टीम को आगे ले जाने के लिए वे सही व्यक्ति हैं."

बुकानन ने वर्ष 1999 में ज्योफ़ मार्श की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच का पद संभाला था. पिछले साल अगस्त में बुकानन ने अपना पद छोड़ने की मंशा जताई थी.

सम्मान

उनके कोच रहते ऑस्ट्रेलिया ने क्रिकेट में नई ऊँचाइयाँ हासिल की है. बुकानन के अधीन ऑस्ट्रेलिया ने वर्ष 2003 में विश्व कप जीता, लगातार टेस्ट मैच और वनडे मैच जीतने का नया रिकॉर्ड बनाया और 86 वर्ष में पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने ऐशेज़ में सभी पाँचों टेस्ट में जीत हासिल की.

 मुझे गर्व है कि मुझे यह पद सौंपा जा रहा है. मैं अपने को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ. मुझे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौक़ा मिल रहा है
टिम नील्सन

नील्सन ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया की ओर से 101 मैच खेले हैं. उन्होंने वर्ष 1999 में प्रथम श्रेणी मैचों से भी संन्यास ले लिया. नया कोच चुने जाने की घोषणा के बाद उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि वे टीम को नई ऊँचाई पर ले जाएँगे.

उन्होंने कहा, "मुझे गर्व है कि मुझे यह पद सौंपा जा रहा है. मैं अपने को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ. मुझे बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ काम करने का मौक़ा मिल रहा है."

लेकिन नील्सन ने यह भी स्वीकार किया कि जॉन बुकानन का स्थान लेना आसान काम नहीं है. उन्होंने बुकानन की सराहना की और कहा कि उनका रिकॉर्ड सब कुछ कहता है.

बुकानन ने ऑस्ट्रेलिया को कई सफलताएँ दिलाई हैं

कप्तान रिकी पोंटिंग ने निल्सन को अपना पूरा सहयोग देने की बात कही है. उन्होंने कहा, "मुझे नील्सन के साथ काम करने का मौक़ा मिला है. मैंने टिम के ख़िलाफ़ मैच भी खेला है. मैं ख़ुश हूँ कि उन्हें टीम का कोच बनाया गया है."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर के नेतृत्व ने निल्सन के नाम की सिफ़ारिश की थी. ऑस्ट्रेलिया के कोच के लिए निल्सन से पहले टॉम मूडी, बेनेट किंग और ग्रेग चैपल का भी नाम आ रहा था.

टॉम मूडी इस समय श्रीलंका के, बेनेट किंग वेस्ट इंडीज़ के और ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>