|
शोएब की पाकिस्तानी टीम में वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख़्तर को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टीम में शामिल कर लिया गया है. उन्हें पहले टीम में जगह नहीं दी गई थी. हालांकि डोपिंग विवाद में उनके साथ फंसे मोहम्मद आसिफ़ को दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टेस्ट सिरीज़ में पहले ही जगह दे दी गई थी. उस समय कहा गया था कि शोएब अभी पूरी तरह फ़िट नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक प्रवक्ता का कहना था,'' शोएब अख़्तर पहली उड़ान से दक्षिण अफ़्रीका रवाना हो जाएँगे.'' शोएब उमर गुल का स्थान लेंगे जो एक अभ्यास के दौरान चोट खा गए थे. पाकिस्तान और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ 11 जनवरी से शुरू हो रही है और पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा. पाकिस्तान की टीम में मोहम्मद यूसुफ़ और आल राउंडर शोएब मलिक शामिल नहीं हैं. ग़ौरतलब है कि प्रतिबंधित दवा नैनड्रोलोन लेने का दोषी पाए जाने के बाद मोहम्मद आसिफ़ पर एक साल और शोएब पर दो साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था. लेकिन दोनों ने फ़ैसले के ख़िलाफ़ अपील की और जीत गए जिसके बाद दोनों के खेलने पर लगी रोक हटा दी गई थी. पाकिस्तान को दक्षिण अफ़्रीका में पाँच एक दिवसीय मैच भी खेलने हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शोएब और आसिफ़ का रास्ता साफ़05 जनवरी, 2007 | खेल आसिफ़ टीम में, पर शोएब को जगह नहीं29 दिसंबर, 2006 | खेल 'शोएब मामले में सनसनीख़ेज तथ्य'09 दिसंबर, 2006 | खेल आसिफ़ ने पाबंदी के ख़िलाफ़ अपील की06 नवंबर, 2006 | खेल आईसीसी ने पीसीबी की पीठ थपथपाई02 नवंबर, 2006 | खेल शोएब और आसिफ़ पर प्रतिबंध लगा01 नवंबर, 2006 | खेल शोएब-आसिफ़ के ख़िलाफ़ जाँच शुरू21 अक्तूबर, 2006 | खेल शोएब और आसिफ़ डोपिंग के दोषी16 अक्तूबर, 2006 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||