BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारतीय टीम के लिए एनएसजी की सुरक्षा
क्रिकेट टीम
सुरक्षा एजेंसियां भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को चरमपंथी गुटों से ख़तरे की आशंका जता चुकी हैं
भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप क्रिकेट के दौरान वेस्टइंडीज़ में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी एनएसजी कमांडो की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

भारत सरकार ने यह फ़ैसला कैरेबियाई द्वीपों में सुरक्षा इंतज़ामों को पर्याप्त न मानते हुए किया है.

ऐसा पहली बार है जब देश से बाहर जाने पर भारतीय टीम को सुरक्षा के लिए एनएसजी कमांडो की सुविधा मुहैया कराई गई है.

समाचार एजेंसियों के अनुसार वेस्टइंडीज़ के अधिकारियों ने राजनयिक माध्यम से भारत को सूचित किया था कि वह 15 सदस्यीय भारतीय टीम को व्यापक सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थ है. इसके बाद भारत सरकार ने यह फ़ैसला लिया.

उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत के साथ 9-11 नवंबर के दौरान वेस्टइंडीज़ की यात्रा पर गए सुरक्षा अधिकारियों ने भी सरकार से वहाँ सुरक्षा इंतज़ामों में ढिलाई की शिकायत की थी.

ग़ौरतलब है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को चरमपंथी गुटों से ख़तरे की आशंका जता चुकी है.

वेस्टइंडीज़ के लिए एनएसजी की टीम जल्द ही रवाना होने वाली है. इस टीम में बम की पहचान और इसे निष्क्रिय करने वाले विशेषज्ञ भी शामिल होंगे.

एनएसजी के महानिदेशक ज्योति कृष्ण दत्त ने समाचार माध्यमों को बताया कि विदेश मंत्रालय ने 16 कमांडो की टीम वेस्टइंडीज़ भेजने के लिए कहा है.

उन्होंने कहा कि एनएसजी के कमांडो अगले सप्ताह रवाना हो जाएंगे.

इसके अलावा गृह मंत्रालय के दो वरिष्ठ सुरक्षा विशेषज्ञ भी वहाँ इंतज़ामों का जायजा लेंगे और स्थिति पर नज़र रखेंगे.

समाचार एजेंसी यूएनआई के अनुसार त्रिनिदाद और टोबेगो में भारतीय टीम के बेस कैंप की सुरक्षा के प्रभारी एनएसजी के कर्नल हरजीत सिंह पठानिया समन्वय के लिए पहुँच चुके हैं.

कर्नल पठानिया के अनुसार, '' मैच शुरू होने से पहले एनसीजी की टीम स्टेडियमों का निरीक्षण करेगी.''

उन्होंने 'त्रिनिदाद एक्सप्रेस' को बताया कि आयोजन के दौरान कहीं कोई विस्फोटक मिलता है तो एनएसजी की टीम उसे दूर से ही निष्क्रिय करने में सक्षम है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>