|
सोबर्स की नज़र में भारतीय टीम संतुलित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महान क्रिकेटर और वेस्टइंडीज़ के पूर्व कप्तान बल्लेबाज़ गैरी सोबर्स का कहना है कि विश्व कप के लिहाज से मौजूदा भारतीय टीम संतुलित है. बारबाडोस पर्यटन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुंबई आए सोबर्स ने कहा कि वेस्टइंडीज़ की पिचों पर सचिन तेंदुलकर बतौर गेंदबाज़ भी मुख्य भूमिका अदा कर सकते हैं. उनका कहना था, "भारत के पास बेहद संतुलित टीम है. उनके पास दो अच्छे स्पिनर हैं. लोग अक़्सर भूल जाते हैं कि इस टीम में सचिन भी हैं जो बेहद चालाक गेंदबाज़ हैं." सोबर्स ने कहा, "जब टीम संकट में हो तो ऐसी स्थिति के लिए सचिन भारत के बेहतरीन गेंदबाज़ों में से एक हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि क्या चल रहा है." हालाँकि सोबर्स ने हरभजन सिंह को तुरूप का पत्ता करार देते हुए कहा कि वे विश्व कप में भारत के लिए जीत की कुंजी हो सकते हैं. गावस्कर की सलाह उधर एक और महान क्रिकेट हस्ती और भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि अगर भारत को विश्व कप में जीता हासिल करनी है तो सौरभ गांगुली से अच्छी शुरुआत की ज़रूरत है. कोलकाता में सौरभ पर लिखी एक किताब का विमोचन करते हुए गावस्कर ने कहा, "मैं आशा करता हूँ कि सौरभ को इस खेल से और शोहरत मिलेगी. मैं ख़ास कर अगले कुछ हफ़्तों में आपकी सफलता की उम्मीद करता हूँ जब विश्प कप के दौरान अच्छी शुरुआत के लिए भारतीय टीम आप पर निर्भर करेगी." उन्होंने इस अवसर पर मौजूद सौरभ की ओर इशारा करते हुए कहा, "विश्व कप फिर से यहाँ ले आइए जहाँ क्रिकेट करोड़ो लोगों का जुनून है. और जब आप ऐसा करेंगे तो इस शहर में उससे बढ़िया स्वागत कभी कोई नहीं करेगा." | इससे जुड़ी ख़बरें क्रिकेटरों की पोशाक को लेकर भ्रम22 फ़रवरी, 2007 | खेल नया अनुबंध विश्व कप के बाद लागू20 फ़रवरी, 2007 | खेल 'सचिन तेंदुलकर अंतिम वनडे नहीं खेलेंगे'15 फ़रवरी, 2007 | खेल राहुल द्रविड़ ने दस हज़ार रन पूरे किए14 फ़रवरी, 2007 | खेल सैमुएल्स पर लगे आरोपों की जाँच होगी09 फ़रवरी, 2007 | खेल मैचों प्रसारण विवाद पर सुनवाई टली09 फ़रवरी, 2007 | खेल मैच फ़िक्सिंग के दावे का खंडन08 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित12 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||