|
राहुल द्रविड़ ने दस हज़ार रन पूरे किए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक दिवसीय मैचों में दस हज़ार रनों का आँकड़ा पार करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि निजी उपल्बधियों के बजाय वनडे मैचों में बेहतरीन बल्लेबाज़ बन कर उभरना उनके लिए ज़्यादा संतोष की बात है. बुधवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ गोवा में खेले गए मैच में राहुल द्रविड़ ने एक दिवसीय मैचों में दस हज़ार रनों का आँकड़ा पार कर लिया. द्रविड़ ने दस हज़ार का आँकड़ा तब पार किया जब वो 22 के स्कोर पर खेल रहे थे. ये उनका 309वां वनडे मैच था.
राहुल द्रविड़ ने इस मैच में 66 रन बनाए और भारत ने मैच पाँच विकेट से जीत लिया. पीटीआई के मुताबिक राहुल द्रविड़ का कहना था, दस हज़ार महज़ एक आँकड़ा हैं, अहम बात ये है कि मैने वनडे मैचों में अलग-अलग बल्लेबाज़ी क्रम पर खेला है. सचिन तेंदुलकर(14783) और सौरभ गांगुली(10412) के बाद एक दिवसीय मैचों में दस हज़ार रन बनाने वाले द्रविड़ तीसरे और विश्व के छठे बल्लेबाज़ हैं. पाकिस्तान के इज़माम उल हक़ (11665), श्रीलंका के जयसूर्या( 11516) और वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा( 10136) भी ये कीर्तिमान बना चुके हैं. ये कीर्तिमान हासिल करने के लिए सचिन को 381, गांगुली को 285, इज़माम को 374, जयसूर्या को 378 और लारा को 290 मैच लगे. | इससे जुड़ी ख़बरें द्रविड़ और धोनी ने दिलाई भारत को जीत14 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित12 फ़रवरी, 2007 | खेल जीत के लिए कई मैच विनर ज़रूरी: द्रविड़25 अक्तूबर, 2006 | खेल 'ऑस्ट्रेलिया है सबसे प्रबल दावेदार'14 अक्तूबर, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||