BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राहुल द्रविड़ ने दस हज़ार रन पूरे किए
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ ने 309 वनडे मैचों में दस हज़ार का आँकड़ा पार किया
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने एक दिवसीय मैचों में दस हज़ार रनों का आँकड़ा पार करने पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि निजी उपल्बधियों के बजाय वनडे मैचों में बेहतरीन बल्लेबाज़ बन कर उभरना उनके लिए ज़्यादा संतोष की बात है.

बुधवार को श्रीलंका के ख़िलाफ़ गोवा में खेले गए मैच में राहुल द्रविड़ ने एक दिवसीय मैचों में दस हज़ार रनों का आँकड़ा पार कर लिया.

द्रविड़ ने दस हज़ार का आँकड़ा तब पार किया जब वो 22 के स्कोर पर खेल रहे थे. ये उनका 309वां वनडे मैच था.

दस हज़ार रन बनाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर-14783
सौरभ गांगुली-10412
इज़माम उल हक़-11665
जयसूर्या- 11516
राहुल द्रविड़-10044

राहुल द्रविड़ ने इस मैच में 66 रन बनाए और भारत ने मैच पाँच विकेट से जीत लिया.

पीटीआई के मुताबिक राहुल द्रविड़ का कहना था, दस हज़ार महज़ एक आँकड़ा हैं, अहम बात ये है कि मैने वनडे मैचों में अलग-अलग बल्लेबाज़ी क्रम पर खेला है.

सचिन तेंदुलकर(14783) और सौरभ गांगुली(10412) के बाद एक दिवसीय मैचों में दस हज़ार रन बनाने वाले द्रविड़ तीसरे और विश्व के छठे बल्लेबाज़ हैं.

पाकिस्तान के इज़माम उल हक़ (11665), श्रीलंका के जयसूर्या( 11516) और वेस्टइंडीज़ के ब्रायन लारा( 10136) भी ये कीर्तिमान बना चुके हैं.

ये कीर्तिमान हासिल करने के लिए सचिन को 381, गांगुली को 285, इज़माम को 374, जयसूर्या को 378 और लारा को 290 मैच लगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>