BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 फ़रवरी, 2007 को 04:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
द्रविड़ और धोनी ने दिलाई भारत को जीत
धोनी और द्रविड़
द्रविड़ और धोनी के बीच मजबूत साझेदारी ने भारत को दिलाई जीत
भारत और श्रीलंका के बीच गोवा में खेले गए तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मेहमान टीम को पाँच विकेट से हरा दिया है.

230 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत में भारतीय पारी लड़खड़ाई जरूर लेकिन बाद में गांगुली, द्रविड़ और धोनी की शानदार बल्लेबाजी ने भारत के सिर जीत का सेहरा बाँध दिया.

भारत ने यह लक्ष्य 47वें ओवर में पाँच विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया.

मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए ज़हीर खान को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया.

उन्होंने 42 रन देकर शानदार पाँच विकेट लिए थे.

द्रविड़ ने 66 रनों का योगदान दिया और मैच के आखिरी समय में रनआउट हो गए.

धोनी सार्वाधिक 67 रन बनाकर नाबाद रहे.

द्रविड़ ने 68 गेंदों में और धोनी ने 63 गेंदो में अपना अर्द्धशतक पूरा किया.

इससे पहले इस पारी में अपना 22वाँ रन पूरा करते ही द्रविड़ ने एकदिवसीय क्रिकेट में अपने दस हजार रन पूरे कर लिए.

दस हजार रन पूरा करने वाले वह भारत के तीसरे बल्लेबाज हैं.

शुरुआती झटके

इससे पहले तीन शुरुआती झटकों के बावजूद गांगुली ने 48 रनों की एक अच्छी पारी खेलकर भारतीय पारी को सँभालने में मदद की.

बंडारा की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने का प्रयास कर रहे गांगुली पूरी तरह से चूके और गेंद उनकी पैड के बीचोबीच लगी. उन्हें एलबीडब्ल्यू करार दे दिया गया.

इससे पहले युवराज सिंह फर्नेंडो की गेंद पर कुलासेकारा के हाथों लपक लिए गए. उन्होंने 32 गेंदो पर 21 रन बनाए थे.

गांगुली और युवराज के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई और भारतीय पारी कुछ सँभलती नजर आ रही थी.

सहवाग 12 रन और सचिन केवल एक रन बनाकर पैविलियन लौट गए.

फर्नेंडों की एक उछाल लेती हुई गेंद को सहवाग ने खेलना चाहा और गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए दिलशान के हाथों में पहुँच गई.

इसके बाद कुलासेकारा की एक गुडलेंथ बॉल पर सचिन बीट हुए और गेंद उनके बैट और पैड के बीच होते हुए विकेट में जा लगी.

सचिन ने आठ गेंदों में केवल एक रन बनाया.

श्रीलंका की पारी

ख़राब शुरुआत के बाद श्रीलंका की पारी कुछ संभल गई और उसके कुल आठ विकेट गिरे.

श्रीलंका के लिए आर्नोल्ड में सबसे अधिक 66 रन बनाए और आउट नहीं हुए.

मर्वन अटापट्टू और कप्तान महेला जयवर्धने ने शुरुआती झटकों से टीम को उबारा और चौथे विकेट के लिए 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की.

श्रीलंका ने उपुल थरंगा, विस्फोटक बल्लेबाज़ सनत जयसूर्या और पिछले मैच में शतक लगाने वाले कुमार संगकारा के विकेट महज़ छह रन पर गँवा दिए थे.

भारत के लिए ज़हीर ख़ान ने 42 रन देकर पाँच, हरभजन ने 37 रन देकर दो और मुनाफ़ पटेल ने 41 रन देकर एक विकेट लिया.

इससे पूर्व, टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया था.

थरंगा और जयसूर्या ने पारी की शुरुआत की लेकिन श्रीलंका को जल्द ही पहला झटका लगा जब जयसूर्या को ज़हीर की गेंद पर सौरभ गांगुली ने खूबसूरती से कैच कर लिया.

जयसुर्या केवल दो रन बना पाए और जब विकेट गिरा तब श्रीलंका का स्कोर पाँच रन था. उनकी जगह लेने आए जयवर्धने.

अटापट्टू
अटापट्टू कुछ देर विकेट पर टिके और 42 रन की अहम पारी खेली

इसके बाद पाँच के स्कोर पर ही थरंगा को भी ज़हीर ख़ान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया जब उन्होंने केवल एक रन बनाया था.

पाँचवे ओवर में ज़हीर ख़ान ने फिर श्रीलंका को झटका दिया जब उन्होंने संगकारा को बोल्ड आउट किया.

संगकारा अपना ख़ाता नहीं खोल पाए थे और टीम का स्कोर हुआ था छह रन.

अटापट्टू और कप्तान महेला जयवर्धने की चौथे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी के बाद 23वें ओवर में मुनाफ़ पटेल की गेंद पर अटापट्टू का कैच तेंदुलकर ने लपक लिया.

अटापट्टू ने 62 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 42 रन बनाए. अटापट्टू जिस वक्त आउट हुए टीम का स्कोर 82 रन था.

अगले ही ओवर में जयवर्धने भी चलते बने. ऑफ़ स्पिनर हरभजन सिंह ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर श्रीलंका को पाँचवाँ झटका दिया.

जयवर्धने ने 58 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए. इस समय टीम का स्कोर 91 रन था.

इसके बाद तिलकरत्ने दिलशान ने डटकर बल्लेबाज़ी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण 42 रन बनाए. लेकिन हरभजन ने उन्हें धोनी के हाथों कैच आउट कराया जब टीम का स्कोर 180 रन था.

माहारूफ़ को ज़हीर ख़ान ने अगरकर के हाथों कैच कराया जब उनका व्यक्तिगत स्कोर 14 रन था और टीम का स्कोर था 196.

इसके बाद टीम के 204 रन के स्कोर पर बंडारा को ज़हीर ख़ान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया जब उनका स्कोर मात्र दो रन था.

बदलाव

स्टेडियम का आउटफ़ील्ड गीला होने के कारण मैच कुछ देरी से शुरु हुआ था.

भारत ने इस मैच में कुछ बदलाव किए हैं. रॉबिन उथप्पा को अंतिम एकादश से बाहर रखा गया है. ऐसे में सहवाग को एक बार फिर गांगुली के साथ पारी की शुरुआत के लिए भेजा जा सकता है.

एस श्रीसंत के स्थान पर बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज ज़हीर ख़ान को शामिल किया गया है.

इससे पहले पहला वनडे बारिश के कारण ही रद्द कर देना पड़ा था.

दूसरे वनडे में राजकोट में श्रीलंका ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी और पाँच रनों से भारत को हरा दिया था.

भारत की टीम: सौरभ गांगुली, राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिहं धोनी, दिनेश कार्तिक, ज़हीर ख़ान, हरभजन सिंह, अजीत अगरकर, मुनाफ़ पटेल,

श्रीलंका की टीम: उपुल थरंगा, सनत जयसूर्या, महेला जयवर्धने, के संगकारा, एमएस अटापटू, दिलशान तिलकरत्ने, रेशल आर्नोल्ड, एमएफ़ मारुफ., के कुलशेखरा, सीएम बंडारा, सीआईडी फ़र्नांडो.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>