|
विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मार्च में वेस्टइंडीज़ में शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. 15 सदस्यों वाली इस टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ होंगे. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को उप-कप्तान बनाया गया है. इस टीम में सचिन सबसे अधिक विश्व कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने मुंबई में टीम की घोषणा की. वीरेंदर सहवाग के चयन को लेकर कुछ आशंका थी लेकिन उन्हें विश्व कप टीम के अंतिम पंद्रह खिलाड़ियों में जगह मिल ही गई. कप्तान द्रविड़ ने कहा कि सहवाग को लेकर चयनकर्ताओं में आम सहमति थी. राहुल द्रविड़ ने यह भी कहा कि सेमीफ़ाइनल में जगह बनाना टीम की पहली कोशिश होगी. वेस्टइंडीज़ में होने वाले इस क्रिकेट विश्व कप के लिए पाँच तेज़ और दो स्पिन गेंदबाज़ों का चयन किया गया है. टीम चयन समिति के प्रमुख दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि टीम के चयन के समय खिलाड़ियों के प्रदर्शन का ख़ास ख़याल रखा गया है. हाल के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले रॉबिन उथप्पा और सौरभ गांगुली पर पारी की शुरुआत करने की ज़िम्मेदारी होगी. कप्तान राहुल द्रविड़, उप-कप्तान सचिन तेंदुलकर, वीरेंदर सहवाग और युवराज सिंह मध्यक्रम को मज़बूत बनाएंगे. विश्प कप दौरे के लिए महेंद्र सिंह धोनी ओर दिनेश कार्तिक को विकेटकीपिंग के लिए चुना गया है. विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में छह खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं. रॉबिन उथप्पा और कार्तिक टीम के सबसे कम अनुभवी खिलाड़ी हैं. उथप्पा ने मात्र सात और कार्तिक ने 11 एक दिवसीय मैच खेले हैं. विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), सचिन तेंदुलकर (उप-कप्तान), वीरेंदर सहवाग, सौरभ गाँगुली, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक, ज़हीर ख़ान, अजित अगरकर, मुनाफ़ पटेल, श्रीसंत, इरफ़ान पठान. | इससे जुड़ी ख़बरें 'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली'28 जनवरी, 2007 | खेल डालमिया तीसरी बार अध्यक्ष27 सितंबर, 2003 | खेल भारतीय दल का पाकिस्तान दौरा28 जनवरी, 2004 | खेल 'एशिया कप में अच्छी शुरुआत की ज़रूरत'15 जुलाई, 2004 | खेल सौरभ गांगुली की उम्मीदों पर पानी फिरा03 सितंबर, 2006 | खेल दिल्ली में होगा 2011 विश्वकप फ़ाइनल18 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||