|
क्रिकेटरों की पोशाक को लेकर भ्रम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय खेल उत्पादों को तैयार करनेवाली कंपनी नाइकी ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की पोशाक के संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया है. इसके पहले ख़बरें आईं थीं कि नाइकी ने जिस पोशाक को तैयार किया है, उसे भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप के दौरान पहनेगी. लेकिन नाइकी ने साफ़ किया है कि यह पोशाक एकदिवसीय मैचों के लिए है और इसका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से कोई लेना-देना नहीं है. इस जर्सी पर प्रायोजक का नाम प्रमुखता से लिखा है. आईसीसी नियमों के अनुसार कोई भी टीम प्रायोजक के लोगो वाली पोशाक विश्व कप में नहीं पहन सकती है. इसके पहले नाइकी ने पूरी भारतीय क्रिकेट टीम को इस शर्ट को पहने प्रदर्शित किया था. इस नई किट में कप्तान राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की तस्वीरें सभी अख़बारों में प्रमुखता से छपीं थीं और ख़बरों में कहा गया था कि टीम ये पोशाक विश्व कप में पहनेगी. स्पष्टीकरण इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड को विश्व कप में टीम की पोशाक को लेकर बनी असमंजस की स्थिति को साफ़ करते हुए एक बयान जारी करना पड़ा. इसमें कहा गया था कि भारतीय टीम आईसीसी के नियमों के तहत विश्व कप में पोशाक पहनेगी. बीसीसीआई के अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने बीबीसी से कहा कि आईसीसी नाइक की पोशाक और विश्व कप में पहने जाने वाली पोशाक में लोगो का अंतर होगा. साथ ही उनका कहना था कि नाइक ने एकदिवसीय मैचों के लिए पोशाक जारी की है. नाइक का कहना है कि पोशाक में इस तरह का कपड़ा उपयोग किया गया है जो पिछली पोशाकों से 15 फ़ीसदी हल्का है. नाइकी का कहना है कि नई ड्रेस को ड्राई-फ़िट फ़ेब्रिक से बनाया गया है. यह बदन से नहीं चिपकती है और त्वचा हवा के संपर्क में रहती है. भारतीय टीम की ड्रेस के आधिकारिक प्रायोजक नाइकी के अनुसार वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों और कोच से बात करने बाद ही नया किट डिज़ाइन किया गया है. नाइकी का कहना है कि इससे मैदान में खिलाड़ियों को पहले से अधिक सहूलियत होगी. | इससे जुड़ी ख़बरें नया अनुबंध विश्व कप के बाद लागू20 फ़रवरी, 2007 | खेल चैंपियन का सफ़ाया, न्यूज़ीलैंड 3-0 से जीता20 फ़रवरी, 2007 | खेल चैम्पियन की चौथी पराजय, ताज भी गया18 फ़रवरी, 2007 | खेल राहुल द्रविड़ ने दस हज़ार रन पूरे किए14 फ़रवरी, 2007 | खेल द्रविड़ और धोनी ने दिलाई भारत को जीत14 फ़रवरी, 2007 | खेल 'वेस्टइंडीज़ के तार सट्टेबाज़ों से जुड़े'07 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित12 फ़रवरी, 2007 | खेल अफ़रीदी पर चार मैचों की पाबंदी लगी10 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||