|
चैंपियन का सफ़ाया, न्यूज़ीलैंड 3-0 से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्रिकेट विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से परास्त कर न्यूज़ीलैंड ने चैपल-हेडली ट्रॉफ़ी पर अपना कब्ज़ा कर लिया है. हैमिल्टन में हुआ तीसरा और आख़िरी वनडे मैच न्यूज़ीलैंड ने एक विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया ने पाँच विकेट पर 346 रन बनाए लेकिन न्यूज़ीलैंड ने लक्ष्य तीन गेंद रहते हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया इस एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरीज़ का एक भी मैच नहीं जीत सका है. ये ऑस्ट्रेलिया की लगातार पाँचवी हार है और पिछले सात मैचों में छठवीं हार. हैमिल्टन में हुआ दिन-रात का ये मैच बेहद रोमांचक रहा. पिछले कुछ मैचों से चल रहे ख़राब दौर के बावजूद इस मैच में ऑस्ट्रेलिया पूरे दम खम से उतरा और उसने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 346 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
ऑस्ट्रेलियाई पारी का मुख्य आकर्षण रहा मैथ्यू हेडन के अविजित 181 रन. वनडे मैचों में किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का ये सर्वाधिक स्कोर था. हेडन ने 166 गेंदों में 10 छक्के और 11 चौके लगाए. सलामी बल्लेबाज़ शेन वाटसन के साथ मिलकर उन्होंने 122 रन जोड़े. 26वें ओवर में वाटसन जीतन पटेल की गेंद पर 68 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिक कर नहीं खेल सका और हेडन अकेले ही पारी को 346 रनों तक ले गए. न्यूज़ीलैंड की ओर से गिलेस्पी और पटेल ने दो-दो विकटें ली. ऑस्ट्रेलिया के विशाल स्कोर के जवाब में न्यूज़ीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. न्यूज़ीलैंड की पारी
फ़्लेमिंग, टेलर और स्टाइरिस बिना किसी ख़ास योगदान के आउट हो गए. लेकिन फ़ल्टन और मैक्मिलन ने न्यूज़ीलैंड की पारी को संभाला और सँवारा. फ़ल्टन ने 51 और मैक्मिलन ने 117 रनों का योगदान दिया. मैक्मिलन केवल 67 गेदों में अपना शतक पूरा किया जो न्यूज़ीलैंड के किसी खिलाड़ी का सबसे तेज़ शतक था. मैक्मिलन के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के आसार नज़र आने लगे. लेकिन फिर न्यूज़ीलैंड की पारी को संभाला मैक्कल्म ने. इस समय तक मैच काफ़ी रोमांचक हो चुका था और आख़िरी दौर में गिलेस्पी ने भी 28 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. आख़िरी ओवर में न्यूज़ीलैंड को जीत के लिए सात रन चाहिए थे और मैच का रुख़ किसी की भी तरफ़ जा सकता था लेकिन मैक्कल्लम ने इस ओवर में छक्का जड़ डाला. इसके बाद जड़े गए चौक्के ने न्यूज़ीलैंड की जीत पक्की कर दी. कुछ दिन पहले ही आईसीसी रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया को अपनी पहली रैंकिंग भी गँवानी पड़ी है. आईसीसी रैकिंग अक्तूबर 2002 में शुरू की गई थी और उसके बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि ऑस्ट्रेलिया शीर्ष स्थान पर नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें चैम्पियन की चौथी पराजय, ताज भी गया18 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप से पहले भारत की बल्ले-बल्ले17 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व चैम्पियन को मिली ऐतिहासिक हार16 फ़रवरी, 2007 | खेल सौरभ ने टीम को मज़बूत किया: द्रविड़17 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||