|
सौरभ ने टीम को मज़बूत किया: द्रविड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना है कि सौरभ गांगुली की सफलता ने टीम को मज़बूती प्रदान की है. उनका कहना था कि हमारी शुरूआत अच्छी रही. साथ ही जिस तरीके से सौरभ पूरी सिरीज़ में खेले, वह प्रशंसनीय है. श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन तारीफ़ करते हुए कहा उन्होंने कहा,'' सिरीज़ में जिस तरीके से हमने वापसी की है, उसका श्रेय खिलाड़ियों को जाता है.''
द्रविड़ का कहना था कि एक मैच से पिछड़ने के बाद वापसी करना मुश्किल था लेकिन सभी खिलाड़ियों के प्रयासों से हम ऐसा करने में कामयाब रहे. द्रविड़ ने विश्व कप से पहले युवराज सिंह की फॉर्म में वापसी को टीम के लिए अच्छा संकेत बताया. उनका कहना था कि युवराज का फॉर्म में आना बेहद अच्छी बात है. इसके साथ ही गेंदबाज़ी के मोर्चे पर भी हम अच्छे रहे. दूसरी ओर सौरव गांगुली का कहना था कि भारतीय टीम सही वक्त पर फॉर्म में आ रही है. गांगुली ने कहा कि हम सही नज़रिए के साथ विश्व कप में जा रहे हैं. उनका कहना था कि वेस्टइंडीज में हमें इसी तरह के विकेट मिलेंगे और खिलाड़ियों का अच्छे फॉर्म में होना अच्छी बात है. ग़ौरतलब है कि विशाखापत्तनम में श्रीलंका के ख़िलाफ़ चार मैचों की सिरीज़ के आख़िरी और निर्णायक मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की. भारत ने चार मैचों की सिरीज़ 2-1 से जीती. कोलकाता वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप से पहले भारत की बल्ले-बल्ले17 फ़रवरी, 2007 | खेल श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में सचिन बाहर16 फ़रवरी, 2007 | खेल दूरदर्शन पर चौथे वनडे का सीधा प्रसारण15 फ़रवरी, 2007 | खेल राहुल द्रविड़ ने दस हज़ार रन पूरे किए14 फ़रवरी, 2007 | खेल द्रविड़ और धोनी ने दिलाई भारत को जीत14 फ़रवरी, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम में कनेरिया की वापसी13 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित12 फ़रवरी, 2007 | खेल भारतीय टीम के दावे में भी है दम12 फ़रवरी, 2007 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||