|
श्रीलंका के ख़िलाफ़ मैच में सचिन बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच चौथा और अंतिम एकदिवसीय मैच विशाखापत्तनम में शनिवार को खेला जाएगा. इस मैच में भारत सचिन तेंदुलकर के बिना उतरेगा क्योंकि पीठ के दर्द की वजह से उन्हें विश्राम दिया गया है. भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का कहना था,'' उनकी परेशानी बहुत गंभीर नहीं है. उन्हें आराम दिए जाने का उचित फ़ैसला लिया गया है.'' यह मैच दोनों टीमों के लिए अहम है क्योंकि दोनों एक एक मैच जीत चुकी हैं और यह मैच सीरिज़ का फ़ैसला करेगा. भारत के तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत और स्पिनर कुंबले को भी आराम दिया गया है. दूसरी ओर इरफ़ान पठान अपने कंधे की चोट से उबर गए हैं और उन्हें इस मैच में खिलाया जा सकता है. कप्तान द्रविड़ इरफ़ान पठान को लेकर उत्साहित नज़र आए. उनका कहना था,'' इरफ़ान एकदम दुरुस्त हैं और उन्होंने अभ्यास के दौरान 10 ओवर फेंके.'' श्रीलंका के सभी खिलाड़ी फिट हैं और उनके सामने चोट की कोई समस्या नहीं है. श्रीलंका के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा,'' दोनों टीमें इस मैच को जीतकर सीरिज़ पर कब्ज़ा करना चाहेंगी.'' भारत की टीम: राहुल द्रविड़ (कप्तान), सौरभ गांगुली, रॉबिन उथप्पा, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, ज़हीर ख़ान, हरभजन सिंह, अजीत अगरकर, मुनाफ़ पटेल और इरफ़ान पठान. श्रीलंका की टीम: महेला जयवर्धने (कप्तान), उपुल थरंगा, सनत जयसूर्या, के संगकारा, मरवन अटापट्टू, दिलशान तिलकरत्ने, रसेल अर्नाल्ड, एमएफ़ मारुफ., के कुलशेखरा, सीएम बंडारा, सीआईडी फ़र्नांडो, लसिथ मलिंगा, नूवान ज़ोयसा और चंदना. | इससे जुड़ी ख़बरें दूरदर्शन पर चौथे वनडे का सीधा प्रसारण15 फ़रवरी, 2007 | खेल 'सचिन तेंदुलकर अंतिम वनडे नहीं खेलेंगे'15 फ़रवरी, 2007 | खेल राहुल द्रविड़ ने दस हज़ार रन पूरे किए14 फ़रवरी, 2007 | खेल द्रविड़ और धोनी ने दिलाई भारत को जीत14 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित12 फ़रवरी, 2007 | खेल रोमांचक मैच में श्रीलंका पाँच रन से जीता11 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||