BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 फ़रवरी, 2007 को 17:13 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'सचिन तेंदुलकर अंतिम वनडे नहीं खेलेंगे'
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक शतक और रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं
भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के ख़िलाफ़ विशाखापत्तनम में शनिवार को अंतिम वनडे में पीठ में दर्द की वजह से नहीं खेलेंगे.

श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंतिम एक दिवसीय मैच बेहद अहम है क्योंकि दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं और इस मैच से सिरीज़ का फ़ैसला होगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा,'' तेंदुलकर की पीठ में तकलीफ़ है और टीम प्रबंधन ने उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंतिम वनडे में आराम देने का फ़ैसला किया है.''

 तेंदुलकर की पीठ में तकलीफ़ है और टीम प्रबंधन ने उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंतिम वनडे में आराम देने का फ़ैसला किया है
निरंजन शाह, सचिव, भारतीय क्रिकेट बोर्ड

हालांकि निरंजन शाह ने यह नहीं बताया कि तेंदुलकर की समस्या कितनी गंभीर है.

समाचार एजेंसी एपी ने मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर के हवाले से कहा है,'' सचिन की पीठ में तकलीफ़ है और वो मैच नहीं खेलेंगे.''

ग़ौरतलब है कि सचिन ने हाल में वडोदरा में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नाबाद शतकीय पारी खेली थी.

उन्होंने अपने एकदिवसीय कैरियर का 41वाँ शतक बनाया था.

सचिन ने 378 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 53वीं बार मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल किया है जो एक विश्व रिकॉर्ड है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सचिन ने तोड़ा 'मिथक'
31 जनवरी, 2007 | खेल
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>