|
'सचिन तेंदुलकर अंतिम वनडे नहीं खेलेंगे' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रमुख बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर श्रीलंका के ख़िलाफ़ विशाखापत्तनम में शनिवार को अंतिम वनडे में पीठ में दर्द की वजह से नहीं खेलेंगे. श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंतिम एक दिवसीय मैच बेहद अहम है क्योंकि दोनों टीमें एक एक मैच जीत चुकी हैं और इस मैच से सिरीज़ का फ़ैसला होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव निरंजन शाह ने समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कहा,'' तेंदुलकर की पीठ में तकलीफ़ है और टीम प्रबंधन ने उन्हें श्रीलंका के ख़िलाफ़ अंतिम वनडे में आराम देने का फ़ैसला किया है.'' हालांकि निरंजन शाह ने यह नहीं बताया कि तेंदुलकर की समस्या कितनी गंभीर है. समाचार एजेंसी एपी ने मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर के हवाले से कहा है,'' सचिन की पीठ में तकलीफ़ है और वो मैच नहीं खेलेंगे.'' ग़ौरतलब है कि सचिन ने हाल में वडोदरा में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ नाबाद शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने अपने एकदिवसीय कैरियर का 41वाँ शतक बनाया था. सचिन ने 378 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 53वीं बार मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार हासिल किया है जो एक विश्व रिकॉर्ड है. | इससे जुड़ी ख़बरें सचिन ने तोड़ा 'मिथक'31 जनवरी, 2007 | खेल सचिन की पारी के बूते भारत जीता31 जनवरी, 2007 | खेल 'विश्व कप में ओपनिंग करें गांगुली'28 जनवरी, 2007 | खेल सचिन तेंदुलकर 33 बरस के हुए24 अप्रैल, 2006 | खेल 'रनों के साथ जीत भी होती तो अच्छा था'14 सितंबर, 2006 | खेल पूरी तरह फ़िट हैं मास्टर ब्लास्टर18 जुलाई, 2006 | खेल तीन महीने बैठना पड़ सकता है सचिन को 27 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||