BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 17 फ़रवरी, 2007 को 12:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप से पहले भारत की बल्ले-बल्ले
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने नाबाद 95 रनों की पारी खेली
विश्व कप से पहले आख़िरी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरीज़ में भारत का सिक्का चला और क्या ख़ूब चला. टीम भावना और क़रीब-क़रीब सभी शीर्ष खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के बलबूते भारत ने श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ जीती और हीरो होंडा कप पर क़ब्ज़ा कर लिया.

इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज़ से सिरीज़ जीती थी. विशाखापट्टनम में श्रीलंका के ख़िलाफ़ चार मैचों की सिरीज़ के आख़िरी और निर्णायक मैच में भारत ने सात विकेट से जीत दर्ज की.

मैच में युवराज सिंह का खोया फ़ॉर्म लौटा, दादा ने बल्ले से अपनी दादागिरी दिखाई, उथप्पा के उछलते शॉट्स ने भी लोगों का दिल जीता तो सहवाग भी धीरे-धीरे अपनी लय-ताल में लौटते नज़र आए.

संक्षिप्त स्कोर
श्रीलंका: 259/7 (47 ओवर)
भारत: 263/3 (41 ओवर)
नतीजा: भारत सात विकेट से जीता
सिरीज़: भारत ने 2-1 से सिरीज़ जीती
मैन ऑफ़ द मैच: चमारा सिल्वा
मैन ऑफ़ द सिरीज़: सौरभ गांगुली

श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 47 ओवर में सात विकेट पर 259 रन बनाए. चमारा सिल्वा ने शतक लगाया और ख़राब स्थिति से टीम को उबारा. तेज़ गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की और श्रीलंका के चार विकेट सिर्फ़ 56 रन पर गिर गए थे.

अगरकर, ज़हीर और श्रीसंत ने अच्छी गेंदबाज़ी की. हरभजन का दिन अच्छा नहीं था. वे पिटे और विकेट भी नहीं मिले. भारत को लक्ष्य मिला 260 रनों का. लक्ष्य आसान तो नहीं था और श्रीलंका को भी इसका आभास नहीं था कि भारतीय खिलाड़ी इस लक्ष्य को इतना आसान बना देंगे.

अच्छी शुरुआत

सलामी जोड़ी के रूप में उतरे सौरभ गांगुली और वीरेंदर सहवाग. लेकिन गांगुली तबीयत ख़राब होने के कारण पिच से चले गए. सहवाग और उथप्पा ने धमाकेदार शुरुआत की.

रन बरसने लगे और श्रीलंका के गेंदबाज़ों के पसीने छूटने लगे. उथप्पा ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन विकेट पर टिके रहने में फिर चूक गए. नतीजा 37 गेंद पर 52 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

गांगुली को मैन ऑफ़ द सिरीज़ चुना गया

दिनेश कार्तिक शुरू से ही मुश्किल में दिखे और सिर्फ़ एक रन पर फ़र्नांडो को कैच थमा बैठे. गांगुली ठीक नहीं थे, लेकिन दो विकेट गिरने के बाद फिर से पिच पर लौटे. इस बीच सहवाग भी सधी हुई पारी खेलते नज़र आए.

सिर्फ़ 44 गेंद पर 46 रन बनाकर अच्छी पारी खेल रहे नजफ़गढ़ के नवाब ने रन लेने में सुस्ती दिखाई और संगकारा ने स्टम्प उखाड़ने में देर नहीं की. सहवाग जब आउट हुए तो भारत का स्कोर था तीन विकेट पर 118 रन.

इसके बाद अच्छे फ़ॉर्म की तलाश में जुटे युवराज ने मोर्चा संभाला और उन्हें साथ मिला अनुभवी और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखा रहे पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का.

दोनों की केमिस्ट्री अच्छी थी, लय-ताल अच्छा था. समय-समय पर गेंदबाज़ों के छक्के छूट रहे थे और रनों की रफ़्तार क़ायम थी. फिर क्या था दोनों ने अर्धशतक पूरा किया और भारत लक्ष्य तक कब पहुँच गया पता नहीं चला.

चमारा सिल्वा ने शतक बनाया और मैन ऑफ़ द मैच चुने गए

भारत ने 47 ओवर के इस मैच में 41 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. युवराज ने 83 गेंद पर 95 रन बनाए, तो गांगुली ने 74 गेंद पर 58 रन. दोनों के बीच 145 रनों का नाबाद साझेदारी हुई.

मैन ऑफ़ द मैच चुने गए चमारा सिल्वा, तो सौरभ गांगुली को मिला मैन ऑफ़ द सिरीज़ का पुरस्कार. पुरस्कार पाकर गांगुली बोले- सही समय पर टीम फ़ॉर्म में आई है. विश्व कप से पहले ये टीम के लिए अच्छा है.

भारत ने चार मैचों की सिरीज़ 2-1 से जीती. कोलकाता वनडे बारिश के कारण रद्द हो गया था. श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ से पहले भारत ने वेस्टइंडीज़ को भी हराया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>