|
चैम्पियन की चौथी पराजय, ताज भी गया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के ग्रह-नक्षत्र इन दिनों अच्छे नहीं चल रहे हैं. पिछले छह मैचों में उसे पाँचवीं हार मिली और आईसीसी रैंकिंग में पहला स्थान भी छिन गया. अक्तूबर 2002 में आईसीसी रैंकिंग शुरू होने के बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष स्थान छिन गया है और अब दक्षिण अफ़्रीका की टीम नंबर वन स्थान पर पहुँच गई है. आईसीसी की वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान तीसरे और न्यूज़ीलैंड चौथे नंबर पर है. भारत की टीम रैंकिंग में पाँचवें स्थान पर हैं. ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड ने तीन वनडे मैचों की सिरीज़ में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और सिरीज़ जीत ली. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को पाँच विकेट से मात मिली. पहले वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 10 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी और इससे ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को त्रिकोणीय एक दिवसीय सिरीज़ में इंग्लैंड के हाथों मात मिली थी. ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड को मिली पाँच विकेट से जीत के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का ताज छिन गया है. अब दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहले स्थान पर पहुँच गई है.
अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे मैच में जीत जाती है, फिर भी उसे नंबर वन स्थान नहीं मिल पाएगा. ऑकलैंड वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 336 रन बनाए. लेकिन उन्हें क्या पता था कि ये स्कोर भी कम पड़ जाएगा. न्यूज़ीलैंड ने इस बड़े स्कोर का भी सफलतापूर्वक पीछा किया और लक्ष्य हासिल कर शानदार जीत हासिल की. ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत तो बहुत अच्छी नहीं की लेकिन बाद में उसके बल्लेबाज़ों ने अच्छा खेल दिखाया. पारी सलामी बल्लेबाज़ फिल जैक्स सिर्फ़ तीन रन बनाकर आउट हो गए. मैथ्यू हेडन भी ज़्यादा कुछ नहीं कर पाए और 24 रन पर पवेलियन लौट गए.
लेकिन उसके बाद ब्रैड हैडिन और कप्तान माइक हसी ने अच्छी साझेदारी की और टीम को मज़बूती दी. दोनों के बीच 70 रनों की साझेदारी हुई. हैडिन दुर्भाग्यशाली रहे और 49 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद हसी और ब्रैड हॉज ने पारी संभाली और रन भी ठोंके. माइक हसी ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया. उन्होंने 105 रन बनाए. ब्रैड हॉज अपना शतक तो नहीं बना पाए लेकिन 97 पर नाबाद रहे. उन्होंने टीम के लिए अच्छे रन जोड़े. क्रेग ह्वाइट भी 42 रन बनाकर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 336 रन बनाए. जवाब में न्यूज़ीलैंड की भी शुरुआत काफ़ी ख़राब रही.
उनके दो विकेट सिर्फ़ 47 रन पर गिर गए थे. वेलिंगटन वनडे में शानदार पारी खेलने वाले लू विंसेंट और कप्तान स्टीफ़ेन फ़्लेमिंग इस मैच में जल्द ही पवेलियन लौट गए. स्कॉट स्टाइरिस भी 17 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन रॉस टेलर ने एक छोर संभाले रखा. पहले पीटर फ़ुल्टन और फिर क्रेग मैकमिलन ने उनका अच्छा साथ निभाया. टेलर 117 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन उन्होंने जीत की आधारशिला तो रख ही दी थी. मैकमिलन भी 52 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद फ़ुल्टन और मैककुलम ने 48.4 ओवर में ही न्यूज़ीलैंड को जीत दिला दी. | इससे जुड़ी ख़बरें सौरभ ने टीम को मज़बूत किया: द्रविड़17 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप से पहले भारत की बल्ले-बल्ले17 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व चैम्पियन को मिली ऐतिहासिक हार16 फ़रवरी, 2007 | खेल 'सचिन तेंदुलकर अंतिम वनडे नहीं खेलेंगे'15 फ़रवरी, 2007 | खेल दूरदर्शन पर चौथे वनडे का सीधा प्रसारण15 फ़रवरी, 2007 | खेल द्रविड़ और धोनी ने दिलाई भारत को जीत14 फ़रवरी, 2007 | खेल राहुल द्रविड़ ने दस हज़ार रन पूरे किए14 फ़रवरी, 2007 | खेल पाकिस्तानी टीम में कनेरिया की वापसी13 फ़रवरी, 2007 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||