BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 फ़रवरी, 2007 को 15:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नया अनुबंध विश्व कप के बाद लागू
सचिन, द्रविड़ और गांगुली
विश्व कप के लिए भारतीय क्रिकेटरों की नई ड्रेस.
अगले महीने से शुरू होने वाले क्रिकेट के महाकुंभ के लिए भारतीय खिलाड़ियों को नई ड्रेस तो मिली ही, बीसीसीआई से उन्हें बहुप्रतीक्षित अनुबंध की सौगात भी मिली.

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने न्यूज़ एजेंसियों को बताया कि नया अनुबंध भारतीय टीम के वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप से लौटने के बाद ही प्रभाव में आएगा.

हालाँकि इसे एक अक्टूबर 2006 से लागू माना जाएगा. क्योंकि पिछला अनुबंध 30 सितम्बर 2006 को खत्म हो गया था.

बैठक में अनुबंध के मसौदे पर विस्तार से चर्चा हुई. इसके अलावा बोर्ड और खिलाड़ियों के विचारों का आदान-प्रदान हुआ.

ख़ास ड्रेस

बुधवार को ही विश्व कप के लिए भारतीय टीम की नई ड्रेस का अनावरण हुआ.

भारतीय टीम की ड्रेस के आधिकारिक प्रायोजक नाइकी के अनुसार वैज्ञानिकों, खिलाड़ियों और कोच से बात करने बाद ही नया किट डिज़ाइन किया गया है. नाइकी का कहना है कि इससे मैदान में खिलाड़ियों को पहले से अधिक सहूलियत होगी.

 पिछले साल विश्व कप के बारे में इतना कुछ लिखा कहा गया कि अब इस महाकुंभ के नजदीक आने से राहत का अहसास हो रहा है और इस संग्राम के लिए हम तैयार हैं
राहुल द्रविड, कप्तान भारतीय टीम

नई ड्रेस किट का अनावरण बीसीसीआई अधिकारियों और कप्तान राहुल द्रविड़, उप कप्तान सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धोनी, ज़हीर ख़ान और एस श्रीसंत की मौजूदगी में किया गया.

नाइकी के एक अधिकारी ने नई ड्रेस की ख़ासियतों का ज़िक्र करते हुए बताया कि जर्सी को ड्राई-फ़िट फ़ेब्रिक से बनाया गया है. यह बदन से नहीं चिपकती है और त्वचा हवा के संपर्क में रहती है.

जीत की कुंजी

इस मौके पर कप्तान द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप में जीत की कुंजी यही होगी कि खिलाड़ी इसे किसी अन्य टूर्नामेंट की तरह ही लें और अनावश्यक दबाव में न आएँ.

उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को, खासकर वो जो पहला विश्व कप खेल रहे हैं, अपनी भावनाओं को काबू में रखना होगा.

द्रविड़ ने कहा, "पिछले साल विश्व कप के बारे में इतना कुछ लिखा कहा गया कि अब इस महाकुंभ के नज़दीक आने से राहत का अहसास हो रहा है और इस संग्राम के लिए हम तैयार हैं."

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>