|
ब्रेट ली चोट के कारण विश्व कप से बाहर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप उम्मीदों को झटका लगा है. उसके तेज़ गेंदबाज़ ब्रेट ली टखने की चोट के कारण विश्व कप में नहीं खेल पाएँगे. ब्रेट ली न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेलते हुए बाएँ पैर के टखने में चोट खा गए थे. ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि वो विश्व कप की शुरुआत तक चोट से उबर जाएँगे लेकिन अब आधिकारिक रूप से उन्हें टीम से बाहर रखे जाने की घोषणा कर दी गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम के डॉक्टर ट्रेफॉर जेम्स ने कहा है कि हड्डी विशेषज्ञ की जाँच के बाद यह पता चला कि ब्रेट ली चोट के कारण अभी दो-तीन महीने नहीं खेल पाएँगे. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम चयन समिति के अध्यक्ष एंड्रयू हिल्डिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को उनकी जगह स्टुअर्ट क्लार्क को टीम में शामिल करने के लिए लिखा है. एंड्रयू हिल्डिक का कहना है,'' यह बड़े खेद की बात है कि ब्रेट ली विश्व कप में नहीं खेल पाएँगे. लेकिन यह स्टुअर्ट क्लार्क के लिए एक बड़ा अवसर है.'' ब्रेट ली ऑस्ट्रेलिया की टीम के प्रमुख गेंदबाज़ है और उनका टीम से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम चोट की समस्या से जूझ रही है. एंड्रयू सायमंड्स की इसी महीने सर्जरी हुई है, मैथ्यू हैडन मंगलवार को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ मैच में अपना अगूंठा तुड़ा बैठे. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग अपनी पीठ के परेशानी से उबर रहे हैं और माइकल क्लार्क भी फिट नहीं हैं. हाल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है और टीम चैपल-हैडली सिरीज़ में न्यूज़ीलैंड से 3-0 से पिट गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें चैंपियन का सफ़ाया, न्यूज़ीलैंड 3-0 से जीता20 फ़रवरी, 2007 | खेल चैम्पियन की चौथी पराजय, ताज भी गया18 फ़रवरी, 2007 | खेल ज़्यादा अपील के कारण ली पर जुर्माना04 दिसंबर, 2006 | खेल विश्व चैम्पियन को मिली ऐतिहासिक हार16 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व चैम्पियन परास्त, इंग्लैंड को ख़िताब11 फ़रवरी, 2007 | खेल ऐशेज़ सिरीज़ में इंग्लैंड का सफ़ाया05 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||