BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 06 मार्च, 2007 को 14:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अभ्यास मैच में भारत की भारी जीत
 द्रविड़
द्रविड़ और सचिन ने भारतीय पारी को शुरुआती झटकों के बाद संभाला
जमैका में खेले गए विश्व कप अभ्यास मैच में भारत ने हॉलैंड को 182 रनों से हरा दिया. सचिन और द्रविड़ ने बल्ले से जौहर दिखाया, वहीं युवराज ने शानदार गेंदबाज़ी की.

जीत के लिए 301 रनों का पीछा कर रही हॉलैंड की टीम 118 रनों पर आउट हो गई.

बड़े लक्ष्य को देखते हुए हॉलैंड के सलामी बल्लेबाज़ों ने जीत के बज़ाए पिच पर ज़्यादा से ज़्यादा समय तक रूकने की नीति से खेलना शुरू किया लेकिन वे इसमें विफल रहे.

सलामी बल्लेबाज़ रीकर्स सिर्फ़ छह रन बना कर पठान की गेंद पर आउट हो गए.इसके बाद आए केरवेज़ी 14 रन बना कर हरभजन के हाथों आउट हुए.

तीसरा विकेट ज़ूडरेंट के रुप में गिरा जिन्होंने 32 रन बना कर पारी संभालने की कोशिश की.

वान बुंगे कुछ ख़ास नहीं कर पाए और चार बना कर हरभजन की गेंद पर कार्तिक को कैच दे बैठे.

डसशाटे अच्छे फॉर्म में दिख रहे थे लेकिन 31 के निजी स्कोर पर उन्हें कुंबले ने पगबाधा आउट कर दिया.

इसके बाद विकेट नियमित अंतराल पर गिरते गए. युवराज सिंह ने श्वारसिंसकी (पाँच) और डी लीड (चार) को सस्ते में आउट कर दिया. ट्रूस्ट बिना कोई खाता खोले कुंबले का शिकार बने.

युवराज ने बल्ले से तो नहीं लेकिन गेंद से कमाल दिखाया और चार विकेट झटके.

भारतीय पारी

इससे पहले सचिन और द्रविड़ की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 300 रनों का स्कोर खड़ा किया.

सचिन ने बढ़िया फॉर्म दिखाते हुए अर्धशतक लगाया

भारत की ओर से राहुल द्रविड़ ने सर्वाधिक 74 रन बनाए जबकि सचिन तेंदुलकर ने 61 रनों का योगदान दिया. हॉलैंड की ओर से भारतीय बल्लेबाज़ों को सबसे ज़्यादा परेशान किया डसशाटे ने. उन्होंने कुल पाँच विकेट लिए.

हॉलैंड ने पहले टॉस जीता और भारत से बल्लेबाज़ी करने के लिए कहा. सलामी बल्लेबाज़ वीरेंदर सहवाग और सौरभ गांगुली ने भारत को अच्छी शुरूआत दी और जल्द ही स्कोर 50 रन तक पहुँचा दिया.

लेकिन जब भारत का स्कोर 60 रन था, तो गांगुली 19 रन बनाकर स्टेलिंग के हाथों कैच आउट हो हुए.

मात्र चार रन बाद, गांगुली के पीछे-पीछे सहवाग भी 28 रन बनाकर चलते बने.दोनों विकेट डज़शैट ने लिए. एक समय पर भारत 82 रन के स्कोर पर तीन विकेट खो चुका था.

इसके बाद पारी को संभाला राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने. दोनों के बीच अहम साझेदारी हुई और दोनों स्कोर को 198 तक ले गए.

भारत को मज़ूबूत आधार देने के बाद सचिन और द्रविड़ क्रमश 61 74 रन बनाकर आउट हुए. सचिन ने 59 गेंदों में ताबड़तोड़ 61 रन बनाए.

द्रविड़ और सचिन के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया और एक के बाद एक आउट होते गए. हॉलैंड के गेंदबाज़ों ने लगातार भारतीय बल्लेबाज़ों पर दबाव बनाए रखा.

द्रविड़ के जाने होने के बाद युवराज सिंह ज़्यादा देर तक नहीं टिक पाए और मात्र चौदह रन बनाकर आउट हो गए.

भारत ने अपना छठवां और सातवां विकेट युवराज और कार्तिक के रुप में एक के बाद गवाँया.

धोनी और पठान ने अंत में पारी कुछ अच्छे शॉट लगाए. पठान ने 25 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए.

हॉलैंड की ओर से डसशाटे ने पाँच और बॉरेन ने दो विकेट लिए.

17 मार्च को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच से विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले, भारत 13 मार्च को अपना दूसरा अभ्यास मैच मेज़बान वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलेगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>