|
'आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश रहेगी' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि आगामी विश्व कप में टीम आक्रामक क्रिकेट खेलेगी और कप जीतने की पूरी कोशिश करेगी. भारतीय टीम बुधवार को वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना हो रही है. मुंबई में एक पत्रकार वार्ता में द्रविड़ ने कहा कि पिछले पाँच वनडे मैच हारने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया विश्व कप जीतने के लिए सबसे बड़ा दावेदार होगा. द्रविड़ का कहना था कि आठ टीमों में कड़ी टक्कर होगी और सुपर आठ में भारत को बेहतर प्रदर्शन करना होगा और दबाव को भी झेलना होगा. कप्तानी के मुद्दे पर द्रविड़ का कहना था कि कप्तानी के चलते उन पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा. द्रविड़ ने कहा," मुझे फ़र्क नहीं पड़ता कि मैं सिर्फ़ एक खिलाड़ी की हैसियत से खेल रहा हूँ या कप्तान की हैसियत से. ये भूख तो हमेशा ही रहती है कि टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूँ." 'अनुभव काम आएगा' वहीं भारतीय टीम के कोच ग्रेग चैपल ने कहा है कि प्रतियोगिता में काफ़ी दबाव रहेगा और यहाँ टीम का अनुभव और लचीलापन काफ़ी काम आएगा. चैपल का कहना था, आप जितने लचीले होंगे, उतने ही आप बेहतर होंगे. मुकाबला बराबरी का होगा क्योंकि आठ टीमें ऐसी हैं जो सेमीफ़ाइनल तक पहुँच सकती हैं. चैपल ने कहा, "तैयारी तो हम पूरी कर सकते हैं लेकिन अंत में सब कुछ इसी पर निर्भर करेगा कि मैच के दिन हम कैसा खेलते हैं." चैपल का मानना है कि विश्व कप में फ़िल्डिंग अहम भूमिका अदा करेगी. भारतीय टीम को कोच का कहना था, "टीम में अच्छा संतुलन है. युवा और अनुभवी दोनों खिलाड़ी हैं, बल्बेबाज़ी और गेंदबाज़ी में भी वेराइटी है." चैपल ने कहा, टीम में वरिष्ठ खिलाड़ियों के होना फ़ायदा ये है कि दल के पास करीब 1900 वनडे मैचों का अनुभव होगा जो दूसरी कमियों (फ़िल्डिंग) की भरपाई कर सकता है. भारत ग्रुप बी में है जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और बरमूडा भी है. इस ग्रुप में से दो टॉप टीमें सुपर 8 में जाएँगी.भारत का पहला मैच 17 मार्च को बांग्लादेश के साथ होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्वकप में पठान का खेलना तय25 फ़रवरी, 2007 | खेल वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होंगे कुंबले?25 फ़रवरी, 2007 | खेल ब्रेट ली चोट के कारण विश्व कप से बाहर23 फ़रवरी, 2007 | खेल क्रिकेटरों की पोशाक को लेकर भ्रम22 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित12 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||