BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 फ़रवरी, 2007 को 16:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वर्ल्ड कप के बाद रिटायर होंगे कुंबले?
अनिल कुंबले
कुंबले टेस्ट और वनडे दोनों में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय हैं
क्रिकेट की दुनिया के अब तक के सफलतम गेंदबाज़ों में से एक, अनिल कुंबले ने कहा है कि वे वर्ल्ड कप के बाद वनडे क्रिकेट से रिटायर हो सकते हैं.

270 वनडे मैचों में 334 विकेट हासिल कर चुके अनिल कुंबले भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं.

36 वर्षीय अनिल कुंबले भारतीय टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में हैं और वे टेस्ट मैचों में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर हैं.

उन्होंने टेस्ट मैचों में कुल 547 विकेट लिए हैं, वे टेस्ट मैचों में विकेट लेने के मामले में भी भारतीय खिलाड़ियों की सूची में सबसे ऊपर हैं.

शायद अंतिम
 यह तो तय है कि यह मेरा अंतिम वर्ल्ड कप है, यह बहुत ही रोमांचक वर्ल्ड कप होगा. शायद वर्ल्ड कप ही मेरी अंतिम अंतरराष्ट्रीय वनडे सिरीज़ होगी
अनिल कुंबले

उन्होंने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, "यह तो तय है कि यह मेरा अंतिम वर्ल्ड कप है, यह बहुत ही रोमांचक वर्ल्ड कप होगा. शायद वर्ल्ड कप ही मेरी अंतिम अंतरराष्ट्रीय वनडे सिरीज़ होगी."

पिछले वर्ल्ड कप के दौरान 2003 में अनिल कुंबले को चयनकर्ताओं की उपेक्षा झेलनी पड़ी थी, दक्षिण अफ्रीका में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप में सौरभ गांगुली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी.

वर्ल्ड कप के दौरान अनिल कुंबले की जगह चयनकर्ताओं ने हरभजन सिंह को तरजीह दी थी.

लेकिन हाल के दौर में भारतीय चयनकर्ताओं ने अनिल कुंबले और हरभजन सिंह दोनों को टीम में रखना शुरू कर दिया, क्रिकेट के जानकारों का कहना है कि वेस्टइंडीज़ में मध्य मार्च से खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में स्पिनरों को अच्छी सफलता मिलने के आसार हैं.

कुंबले ने कहा, "वर्ल्ड कप का सभी को इंतज़ार होता है, भारत के लिए पिछला वर्ल्ड कप अच्छा रहा था, हम एक अच्छी टीम की तरह खेले थे. मैं उम्मीद करता हूँ कि इस बार मैं अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाऊँगा."

भारतीय टीम की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हमारे जीतने की संभावना उतनी ही है जितनी किसी और टीम की है, हमारी टीम में जोश और अनुभव का अच्छा मिश्रण है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>