|
कुंबले के 500 विकेट, द्रविड़ टिके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मोहाली टेस्ट में कप्तान राहुल द्रविड़ ने ओपनर वसीम जाफ़र के साथ मिलकर भारत की पारी को संभाला है मगर वीरेंदर सहवाग, सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह नहीं चल सके. लेकिन तीसरे दिन सबसे बड़ी ख़बर रही अनिल कुंबले के 500 विकेट लेनेवाले दुनिया के पाँचवें और भारत के पहले गेंदबाज़ बनने की. कुंबले ने मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन लगातार दो विकेट लेकर ये मुक़ाम हासिल किया और एक गेंद बाद ही इंग्लैंड का अंतिम विकेट लेकर मेहमानों की पहली पारी 300 रन पर ख़त्म कर दी. तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक द्रविड़ 60 रन और महेंद्र सिंह धोनी 12 रन पर खेल रहे थे. जाफ़र 31 रन बनाकर मोंटी पनेसर की गेंद पर एंड्र्यू फ़्लिंटॉफ़ के हाथों कैच आउट हो गए. वीरेंदर सहवाग केवल 11 रन बनाकर हार्मिसन की गेंद पर विकेट के पीछे लपक लिए गए. तेंदुलकर केवल चार रन बनाकर फ़्लिंटॉफ़ की गेंद पर स्ट्रॉस को कैच थमा बैठे. युवराज सिंह 15 रन बनाने के बाद होगार्ड की गेंद पर बेल के हाथों कैच आउट हुए जिसके साथ ही भारत ने 134 रन पर अपना चौथा विकेट गँवा दिया. कुंबले के 500 विकेट इससे पहले कुंबले ने पहले जोन्स को 52 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया और उसकी अगली ही गेंद पर हार्मिसन को एलबीडब्ल्यू आउट कर टेस्ट क्रिकेट का 500वाँ विकेट लिया. अगली गेंद पर कुंबले हैट्रिक तो पूरा नहीं कर सके लेकिन एक गेंद बाद ही कुंबले की गेंद पर मोंटी पनेसर राहुल द्रविड़ को कैच थमा बैठे. इस तरह कुंबले ने चार गेंदों में तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की पारी 300 रन पर समाप्त कर दी. कुंबले ने पहली पारी में 29 ओवर और चार गेंदों में 76 रन देकर पाँच विकेट लिए. कुंबले से पहले केवल चार और गेंदबाज़ 500 विकेट के मुक़ाम तक पहुँच सके हैं. ये हैं - ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा, श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन और वेस्ट इंडीज़ के कर्टनी वॉल्श. तीसरा दिन तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड ने पिछले दिन के स्कोर पाँच विकेट पर 200 रन से आगे खेलना शुरू किया. दूसरे दिन तक एंड्रयू फ्लिंटॉफ़ 26 रन और विकेट कीपर गैरिएंट जोन्स सात रन पर खेल रहे थे. फ़्लिंटॉफ़ और जोन्स ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और छठे विकेट के लिए 103 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. 70 रन पर फ़्लिंटॉफ़ की पारी का अंत किया मुनाफ़ पटेल ने जिन्होंने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपका. अपनी 123 गेंदों की पारी में फ्लिंटॉफ़ ने 11 चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद लियम प्लंकेट ने खाता भी नहीं खोला था कि वे मुनाफ़ की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी के हाथों लपके गए. पहला टेस्ट मैच खेल रहे मुनाफ़ पटेल ने इससे पहले पीटरसन को भी इसी तरह अपनी गेंद पर लपककर आउट किया था. भारत की ओर से इरफ़ान पठान ने भी दो विकेट लिए हैं. ख़राब मौसम के कारण लगातार बाधित रहे मैच में तीसरे दिन भी खेल आधा घंटे की देरी से शुरू हो सका. पहले दो दिन सिर्फ़ 65 ओवरों का खेल हो सका है और दूसरे दिन केवल 14 ओवर और तीन गेंदें ही फेंकी जा सकीं. ऐसी सूरत में मैच का ड्रॉ होना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि खेल का केवल दो और दिन बचा है और अभी तक एक भी पारी पूरी नहीं हो सकी है. भारतीय टीम राहुल द्रविड़ (कप्तान), वीरेंदर सहवाग, वसीम जाफ़र, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, इरफ़ान पठान, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, पीयूष चावला और मुनाफ़ पटेल. इंग्लैंड की टीम एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़(कप्तान), एजे स्ट्रॉस, एएन कुक, आईआर बेल, पीडी कालिनवुड, केपी पीटरसन, लियम प्लंकेट, एसजे हारमीसन, एमजे हॉगार्ड, गैरिएंट जोन्स और मोंटी पनेसर. |
इससे जुड़ी ख़बरें मोहाली टेस्ट मैच स्कोरकार्ड10 मार्च, 2006 | खेल पहले दिन इंग्लैंड के 4 विकेट पर 163 रन09 मार्च, 2006 | खेल मोहाली में मोंटी को देखने जुटेगा परिवार07 मार्च, 2006 | खेल जोन्स और ट्रेस्कोथिक नहीं लौट सकेंगे07 मार्च, 2006 | खेल दूसरे टेस्ट में युवराज और मुनाफ़ भी06 मार्च, 2006 | खेल नागपुर टेस्ट अनिर्णीत, जाफ़र का शतक05 मार्च, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||