BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 25 फ़रवरी, 2007 को 14:00 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्वकप में पठान का खेलना तय
इरफ़ान पठान
एक ऑलराउण्डर के रूप में पठान बेहतरीन साबित हो सकते हैं
सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए शनिवार को इरफ़ान पठान ने मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर के सामने अपनी फ़िटनेस साबित की.

अब इरफ़ान पठान विश्वकप में हिस्सा लेने वेस्टइंडीज़ जाएंगे.

इरफ़ान पठान ने बड़ौदा में खेले जा रहे देवधर ट्रॉफ़ी के एक मैच में पश्चिमी क्षेत्र की तरफ से खेलते हुए आठ ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 38 रन देकर दो विकेट लिए.

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज़ जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं है."

कुछ दिन पहले घोषित हुई इस टीम में पठान शामिल थे.

 विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज़ जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं है.
दिलीप वेंगसरकर, मुख्यचयनकर्ता

उन्होंने कहा,"विश्वकप के लिए अब ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं. पठान नेट पर अभ्यास करेंगे और साथ ही विश्वकप से पहले होने वाले अभ्यास मैचों में भी खेलेंगे."

फ़िटनेस

बड़ौदा में चल रहे देवधर ट्रॉफ़ी मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने बीबीसी को बताया कि चयनकर्ताओं का उद्देश्य पठान की फ़िटनेस आज़माना था न कि उनका फ़ॉर्म देखना.

उन्होंने कहा,"लंबे समय बाद खेल रहे इरफ़ान पठान ने आज अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की लेकिन अब के हालातों को देखते हुए उन्हें विश्कप के लिए ले जाना बेहतर होगा. वो एक ऑलराउंडर की तरह टीम में अच्छा योगदान कर सकते हैं."

मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा था कि इरफ़ान पठान अगर अपनी 'फ़िटनेस' साबित नहीं कर सके तो विश्व कप के लिए नहीं जा पाएंगे.

कंधे में सूज़न की वज़ह से पठान को गेंद फ़ेंकने में कठिनाई हो रही थी.

विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज़ जाने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्य 26 फ़रवरी को मुंबई में जमा होंगे और इसके बाद टीम 28 फ़रवरी की रात वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना हो जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>