|
विश्वकप में पठान का खेलना तय | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए शनिवार को इरफ़ान पठान ने मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर के सामने अपनी फ़िटनेस साबित की. अब इरफ़ान पठान विश्वकप में हिस्सा लेने वेस्टइंडीज़ जाएंगे. इरफ़ान पठान ने बड़ौदा में खेले जा रहे देवधर ट्रॉफ़ी के एक मैच में पश्चिमी क्षेत्र की तरफ से खेलते हुए आठ ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 38 रन देकर दो विकेट लिए. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, "विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज़ जाने वाली 15 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं है." कुछ दिन पहले घोषित हुई इस टीम में पठान शामिल थे. उन्होंने कहा,"विश्वकप के लिए अब ज़्यादा दिन नहीं बचे हैं. पठान नेट पर अभ्यास करेंगे और साथ ही विश्वकप से पहले होने वाले अभ्यास मैचों में भी खेलेंगे." फ़िटनेस बड़ौदा में चल रहे देवधर ट्रॉफ़ी मैच में कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर अरुण लाल ने बीबीसी को बताया कि चयनकर्ताओं का उद्देश्य पठान की फ़िटनेस आज़माना था न कि उनका फ़ॉर्म देखना. उन्होंने कहा,"लंबे समय बाद खेल रहे इरफ़ान पठान ने आज अच्छी गेंदबाज़ी नहीं की लेकिन अब के हालातों को देखते हुए उन्हें विश्कप के लिए ले जाना बेहतर होगा. वो एक ऑलराउंडर की तरह टीम में अच्छा योगदान कर सकते हैं." मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा था कि इरफ़ान पठान अगर अपनी 'फ़िटनेस' साबित नहीं कर सके तो विश्व कप के लिए नहीं जा पाएंगे. कंधे में सूज़न की वज़ह से पठान को गेंद फ़ेंकने में कठिनाई हो रही थी. विश्वकप के लिए वेस्टइंडीज़ जाने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्य 26 फ़रवरी को मुंबई में जमा होंगे और इसके बाद टीम 28 फ़रवरी की रात वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना हो जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें पठान पर गिरी गाज, वापस आएँगे25 दिसंबर, 2006 | खेल दक्षिण अफ़्रीका ने आठवाँ विकेट खोया26 दिसंबर, 2006 | खेल अंतिम वनडे में पठान की वापसी 30 जनवरी, 2007 | खेल राजकोट में पठान का खेलना संदिग्ध10 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप से पहले फिट हो जाऊंगा:पठान21 फ़रवरी, 2007 | खेल पठान पर लटक रही है तलवार23 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||