|
पठान पर लटक रही है तलवार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने कहा है कि इरफ़ान पठान अगर अपनी 'फ़िटनेस' साबित नहीं कर सके तो विश्व कप के लिए नहीं जाएँगे. वेंगसरकर ने शुक्रवार को कहा कि अहमदाबाद में होने वाले देवधर ट्रॉफी के मुक़ाबले में पठान के पास अपनी 'फ़िटनेस' साबित करने का आख़िरी मौक़ा है. बाएँ हाथ के तेज़ गेंदबाज़ पठान ने पिछले दिनों ख़ुद को फ़िट घोषित करते हुए कहा था कि वह कंधे की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं. चेतावनी लेकिन वेंगसरकर ने स्पष्ट कहा कि रविवार को खेले जाने वाले मैच में पश्चिम क्षेत्र की तरफ़ से खेलने जा रहे पठान के प्रदर्शन पर चयनकर्ताओं की क़रीबी नज़र रहेगी. उन्होंने कहा, "पठान के प्रदर्शन को परखने के लिए अन्य चयनकर्ताओं के साथ मैं भी वहाँ मौजूद रहूँगा. अगर हम उनकी फ़िटनेस से संतुष्ट न हुए तो वे विश्व कप के लिए नहीं जाएँगे." वेंगसरकर ने कहा, "हालाँकि हमने अभी किसी बदलाव के बारे में नहीं सोचा है, लेकिन हम कप्तान राहुल द्रविड़ और कोच ग्रेग चैपल की सलाह से इस जगह की भरपाई करेंगे." पठान ने कंधे की चोट की वजह से लगभग एक महीने से कोई मैच नहीं खेला है. उन्होने 31 जनवरी को वडोदरा में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ वनडे मैच खेला था. इसके बाद वह श्रीलंका के विरुद्ध सिरीज़ में नहीं खेल सके थे. वेंगसरकर ने कहा, "देवधर मुक़ाबले में पठान के पास विकेट झटकने और अपनी फ़िटनेस साबित करने का सुनहरा मौका है." उन्होंने कहा कि चयनकर्ताओं की ओर से पश्चिम क्षेत्र के कप्तान अमोल मजूमदार को पठान से गेंदबाज़ी कराने के बारे में निर्देश नहीं दिए गए हैं. वेंगसरकर की पठान को ये चेतावनी टीम के विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज़ रवाना होने से पाँच दिन पहले ही आई है. टीम के सभी सदस्य 26 फ़रवरी को मुंबई में जमा होंगे और इसके बाद टीम 28 फ़रवरी की रात वेस्टइंडीज़ के लिए रवाना हो जाएगी. | इससे जुड़ी ख़बरें विश्व कप से पहले फिट हो जाऊंगा:पठान21 फ़रवरी, 2007 | खेल ब्रेट ली चोट के कारण विश्व कप से बाहर23 फ़रवरी, 2007 | खेल सोबर्स की नज़र में भारतीय टीम संतुलित22 फ़रवरी, 2007 | खेल क्रिकेटरों की पोशाक को लेकर भ्रम22 फ़रवरी, 2007 | खेल नया अनुबंध विश्व कप के बाद लागू20 फ़रवरी, 2007 | खेल चैम्पियन की चौथी पराजय, ताज भी गया18 फ़रवरी, 2007 | खेल राहुल द्रविड़ ने दस हज़ार रन पूरे किए14 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||