|
विश्व कप से पहले फिट हो जाऊंगा:पठान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के हरफ़नमौला क्रिकेट खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने कहा है कि वो विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट जाएँगे. उन्होंने विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन का भरोसा भी दिलाया. पठान ने अपनी फिटनेस और फॉर्म पर उठ रहे सवालों के बारे में कहा, "गेंद को इनस्विंग कराने में कामयाबी नहीं मिलने और रफ़्तार में कमी आने से संबंधित सवालों का जवाब मैं देता रहा हूँ. मैं फिलहाल स्विंग या रफ़्तार के बज़ाए सही लाइन और लेंथ पाने पर ध्यान दे रहा हूँ." पठान का कहना था," इनस्विंग या आउटस्विंग मौसम और पिच के साथ-साथ कई अन्य चीजों पर निर्भर करता है. मैं सकारात्मक सोंच के साथ आगे बढ़ रहा हूँ और टीम के लिए विकेट प्राप्त करना मेरी प्राथमिकता है." फॉर्म गड़बड़ाने के बाद बड़ौदा के बाएँ हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ को दक्षिण अफ़्रीका के दौरे से बीच में ही वापस भारत भेज दिया गया था. उन्हें वेस्टइंडीज़ के साथ एकदिवसीय सिरीज़ के आख़िरी मैच में वापस टीम में लिया गया लेकिन कंधे में सूजन आने के कारण वो श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ में नहीं खेल सके. अब उन्हें देवधर ट्रॉफ़ी में खेल कर अपना फिटनेस साबित करना होगा. हालाँकि विश्व कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में वे शामिल हैं. पठान ने फिट होने का भरोसा जताते हुए कहा, "मैं विश्व कप से पहले पूरी तरह फिट हो जाऊँगा. विश्व कप के मैच शुरू होने से पहले चार अभ्यास मैच भी हैं." | इससे जुड़ी ख़बरें नया अनुबंध विश्व कप के बाद लागू20 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप से पहले भारत की बल्ले-बल्ले17 फ़रवरी, 2007 | खेल सचिन की पारी के बूते भारत जीता31 जनवरी, 2007 | खेल अंतिम वनडे में पठान की वापसी 30 जनवरी, 2007 | खेल पठान पर गिरी गाज, वापस आएँगे25 दिसंबर, 2006 | खेल जल्द ही सर्वश्रेष्ठ फ़ॉर्म में लौटूँगा: पठान17 जुलाई, 2006 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||