|
अंतिम वनडे में पठान की वापसी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अंतिम वनडे मैच गुजरात के वड़ोदरा में बुधवार को खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम में इरफ़ान पठान को भी शामिल किया गया है. वेस्टइंडीज़ की टीम के साथ मौजूदा सिरीज़ के दौरान भारत का यह अंतिम और निर्णायक वनडे मैच होगा. पिछला मैच शनिवार को चेन्नई में हुआ था और उसे जीतने के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों के हौसले कुछ बुलंद नज़र आ रहे हैं. भारत की हार के बाद इस सिरीज़ में उसकी बढ़त घटकर 2-1 पर आ गई है. हरफ़नमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद से नहीं खेले हैं. दक्षिण अफ्रीका में इरफ़ान पठान अपनी गेंद से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे इसलिए उन्हें दौरे के बीच में ही वापस भेज दिया गया था. भारतीय टीम के साथ काम कर रहे स्पोर्ट्स साइंटिस्ट इयन फ्रेज़र का कहना था, "ऐसा लगता है कि इरफ़ान पठान ने अपनी गेंद की धार फिर हासिल कर ली है." भारतीय टीम के मैनेजरों ने कहा है कि वह विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा 11 या 12 फ़रवरी को करने की योजना बना रहे हैं. विश्व कप से पहले भारपतीय टीम को श्रीलंका के ख़िलाफ़ चार मैचों की एक और सिरीज़ की मेज़बानी भी करनी है. भारतीय टीम के चयनकर्ता अब भी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और मुनाफ़ पटेल जैसे तेज़ गेंदबाज़ अब भी अपने खेल में सुधार की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान खिलाड़ियों की काफ़ी आलोचना हुई थी और बोर्ड भी उनके प्रदर्शन पर ख़ासा नाराज़ था. टीम के चिकित्सक-प्रशिक्षक जॉन ग्लोस्टर ने मुनाफ़ पटेल के खेल का काफ़ी बारीकी से मुआयना किया है और विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने से पहले वह पटेल के बारे में अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे. कप्तान राहुल द्रविड़ का भी कहना है, "श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ शुरू होने से पहले हम मुनाफ़ पटेल की गेंदबाज़ी पर गहराई से नज़र डालना चाहते थे." | इससे जुड़ी ख़बरें चेन्नई में वेस्टइंडीज़ तीन विकेट से जीता27 जनवरी, 2007 | खेल टीम ने हार का सिलसिला तोड़ा: द्रविड़24 जनवरी, 2007 | खेल भारत ने वेस्टइंडीज़ को 20 रनों से हराया24 जनवरी, 2007 | खेल दूरदर्शन पर प्रसारण सात मिनट देर से23 जनवरी, 2007 | खेल कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की22 जनवरी, 2007 | खेल भारत ने वेस्टइंडीज़ को 14 रन से हराया21 जनवरी, 2007 | खेल गेंदबाज़ की कमी खली नहीं: द्रविड़21 जनवरी, 2007 | खेल इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||