BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 30 जनवरी, 2007 को 12:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अंतिम वनडे में पठान की वापसी
इरफ़ान पठान
दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान इरफ़ान का भी खेल कुछ अच्छा नहीं रहा था
भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच अंतिम वनडे मैच गुजरात के वड़ोदरा में बुधवार को खेला जाएगा जिसके लिए भारतीय टीम में इरफ़ान पठान को भी शामिल किया गया है.

वेस्टइंडीज़ की टीम के साथ मौजूदा सिरीज़ के दौरान भारत का यह अंतिम और निर्णायक वनडे मैच होगा.

पिछला मैच शनिवार को चेन्नई में हुआ था और उसे जीतने के बाद वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ियों के हौसले कुछ बुलंद नज़र आ रहे हैं. भारत की हार के बाद इस सिरीज़ में उसकी बढ़त घटकर 2-1 पर आ गई है.

हरफ़नमौला खिलाड़ी इरफ़ान पठान दक्षिण अफ्रीका के दौरे से लौटने के बाद से नहीं खेले हैं.

दक्षिण अफ्रीका में इरफ़ान पठान अपनी गेंद से कोई कमाल नहीं दिखा पाए थे इसलिए उन्हें दौरे के बीच में ही वापस भेज दिया गया था.

भारतीय टीम के साथ काम कर रहे स्पोर्ट्स साइंटिस्ट इयन फ्रेज़र का कहना था, "ऐसा लगता है कि इरफ़ान पठान ने अपनी गेंद की धार फिर हासिल कर ली है."

भारतीय टीम के मैनेजरों ने कहा है कि वह विश्व कप के लिए अपनी टीम की घोषणा 11 या 12 फ़रवरी को करने की योजना बना रहे हैं.

विश्व कप से पहले भारपतीय टीम को श्रीलंका के ख़िलाफ़ चार मैचों की एक और सिरीज़ की मेज़बानी भी करनी है.

भारतीय टीम के चयनकर्ता अब भी अपने विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और मुनाफ़ पटेल जैसे तेज़ गेंदबाज़ अब भी अपने खेल में सुधार की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के दौरे के दौरान खिलाड़ियों की काफ़ी आलोचना हुई थी और बोर्ड भी उनके प्रदर्शन पर ख़ासा नाराज़ था.

टीम के चिकित्सक-प्रशिक्षक जॉन ग्लोस्टर ने मुनाफ़ पटेल के खेल का काफ़ी बारीकी से मुआयना किया है और विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने से पहले वह पटेल के बारे में अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे.

कप्तान राहुल द्रविड़ का भी कहना है, "श्रीलंका के ख़िलाफ़ सिरीज़ शुरू होने से पहले हम मुनाफ़ पटेल की गेंदबाज़ी पर गहराई से नज़र डालना चाहते थे."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>