|
चेन्नई में वेस्टइंडीज़ तीन विकेट से जीता | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मर्लॉन सैमुएल्स और कप्तान लारा ने अपनी शानदार पारी से रॉबिन उथप्पा के बेहतरीन प्रदर्शन पर पानी फेर दिया और वेस्टइंडीज़ ने चेन्नई वनडे में भारत को तीन विकेट से हरा दिया. जीत के लिए 269 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ ने आवश्यक रन 44वें ओवर में ही हासिल कर लिया. वेस्टइंडीज़ की शुरुआत काफ़ी ख़राब रही और पारी की पहली ही गेंद पर क्रिस गेल को अगरकर ने आउट कर दिया. जबकि रुनाको मॉर्टन भी एक रन बनाकर अगरकर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद डेवॉन स्मिथ और मर्लॉन सैमुएल्स ने पारी संभाली और स्कोर 92 तक ले गए. लेकिन 33 रन के निजी स्कोर पर स्मिथ कुंबले की गेंद पर आउट हो गए.
फिर कमान संभाली ब्रायन लारा और सैमुलएल्स ने. उन्होंने चौथे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी की. सैमुएल्स दुर्भाग्यशाली रहे और 98 रन बनाकर अगरकर की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद भी लारा आक्रमक मूड में दिखे और चौके-छक्के लगाना जारी रखा. ब्रायन लारा 83 रन बनाकर आउट हुए. तब तक वेस्टइंडीज़ की जीत की आधारशिला रखी जा चुकी थी. भारत की ओर से अजित अगरकर ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. रमेश पोवार को दो विकेट मिले. अनिल कुंबले और श्रीसंत को एक-एक विकेट मिले. भारतीय पारी इससे पहले अच्छी शुरुआत के बावजूद भारतीय टीम 48 ओवर में 268 रन बनाकर ही आउट हो गई. उथप्पा ने 70, सचिन ने 60 और द्रविड़ ने 57 रन बनाए.
दिन-रात के इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले फ़ील्डिंग करने का फ़ैसला किया. भारत के लिए पारी की शुरुआत की रॉबिन उथप्पा और गौतम गंभीर ने. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और गंभीर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. लेकिन उसके बाद रॉबिन उथप्पा ने तो जैसे रनों की बरसात कर दी. उन्होंने आक्रमक तेवर दिखाए और वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों की जम कर धुनाई की. चौकों और छक्कों की जैसे झड़ी सी लग गई. उथप्पा की शानदार बल्लेबाज़ी के कारण भारत ने 10 ओवर में 95 रन बना लिए. रॉबिन उथप्पा ने आक्रमक पारी खेली और सिर्फ़ 41 गेंदों पर 70 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 11 चौके एक दो छक्के लगाए. सुरेश रैना 23 रन बनाकर आउट हुए. राहुल द्रविड़ 57 और सचिन तेंदुलकर 60 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले उथप्पा शानदार 70 रन बनाकर आउट हुए. युवराज सिंह ने 10 रन बनाए जबकि पिछले मैच के हीरो दिनेश कार्तिक सिर्फ़ आठ रन बनाए. वेस्टइंडीज़ की ओर से ड्वेन ब्रैवो ने चार विकेट लिए. टेलर और गेल को दो-दो विकेट मिले. एक-एक विकेट सैमुएल्स और पॉवेल को मिले. | इससे जुड़ी ख़बरें टीम ने हार का सिलसिला तोड़ा: द्रविड़24 जनवरी, 2007 | खेल भारत ने वेस्टइंडीज़ को 20 रनों से हराया24 जनवरी, 2007 | खेल दूरदर्शन पर प्रसारण सात मिनट देर से23 जनवरी, 2007 | खेल कोच ग्रेग चैपल के साथ धक्कामुक्की22 जनवरी, 2007 | खेल भारत ने वेस्टइंडीज़ को 14 रन से हराया21 जनवरी, 2007 | खेल गेंदबाज़ की कमी खली नहीं: द्रविड़21 जनवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||