|
राजकोट में पठान का खेलना संदिग्ध | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को राजकोट में होने वाले दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच के लिए इरफ़ान पठान का खेलना संदिग्ध है. इरफ़ान पठान के कंधे में दर्द है, जिससे वे अभी तक उबर नहीं पाए हैं. एक अन्य तेज़ गेंदबाज़ अजित अगरकर के खेलने की संभावना है. क्योंकि शनिवार को उन्होंने नेट प्रैक्टिस की. उन्हें फ़्लू हो गया था. भारत और श्रीलंका के बीच चार एक दिवसीय मैचों की सिरीज़ हो रही है. इस सिरीज़ का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. दूसरा मैच रविवार को राजकोट में खेला जाएगा. जबकि तीसरा मैच 14 फरवरी को गोवा में और चौथा मैच 17 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. तैयारी विश्व कप से पहले दोनों देशों के लिए यह सिरीज़ आख़िरी अंतरराष्ट्रीय सिरीज़ है. विश्व कप अगले महीने से वेस्टइंडीज़ में शुरू हो रहा है. दूसरी ओर श्रीलंका के कोच टॉम मूडी ने कहा है कि विश्व कप टीम के लिए सिर्फ़ एक स्थान का ही फ़ैसला होना बाक़ी है. उन्होंने कहा, "विश्व कप के लिए जिस टीम का खाका हमने तैयार किया है, उसमें हम आख़िरी क्षण में कोई बदलाव नहीं कर सकते." मूडी ने कहा कि भारत के ख़िलाफ़ सिरीज़ विश्व कप की तैयारी का ही हिस्सा है. श्रीलंका ने भारत के ख़िलाफ़ सिरीज़ में मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास को आराम देने का फ़ैसला किया है. टॉम मूडी का कहना है कि वे इससे काफ़ी ख़ुश हैं कि इन दोनों शीर्ष गेंदबाज़ी की ग़ैर मौजूदगी में भी टीम ने अपने को अच्छी तरह ढाला है. | इससे जुड़ी ख़बरें सैमुएल्स पर लगे आरोपों की जाँच होगी09 फ़रवरी, 2007 | खेल मैचों प्रसारण विवाद पर सुनवाई टली09 फ़रवरी, 2007 | खेल पहले फ़ाइनल में इंग्लैंड की रोमांचक जीत09 फ़रवरी, 2007 | खेल बारिश के कारण कोलकाता वनडे रद्द08 फ़रवरी, 2007 | खेल 'वेस्टइंडीज़ के तार सट्टेबाज़ों से जुड़े'07 फ़रवरी, 2007 | खेल हेयर पीसीबी को अदालत में घसीटेंगे07 फ़रवरी, 2007 | खेल कोलकाता में चैपल के लिए कड़ी सुरक्षा06 फ़रवरी, 2007 | खेल पहले वनडे मैच में पाकिस्तान पराजित04 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||