|
विश्व कप के लिए लय का अभ्यास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप क्रिकेट में अपना अभियान शुरू करने से पहले लय हासिल करने और वेस्टइंडीज की आबोहवा के साथ तालमेल बिठाने के लिए भारतीय टीम मंगलवार को हालैंड के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में उतरेगी. राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में भारतीय टीम लगभग 25 साल से चल रहे विश्व कप के 'खिताबी सूखे' को ख़त्म करने के इरादे से वेस्टइंडीज पहुँची है. समाचार एजेंसियों के अनुसार द्रविड़ को पक्का यकीन है कि उनके खिलाड़ियों में विश्व कप जीतने का दमखम है और हालैंड के ख़िलाफ़ जमैका में होने वाले अभ्यास मैच के लिए टीम तैयार है. 17 मार्च को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में बांग्लादेश के विरुद्ध मैच से विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले, भारत 13 मार्च को अपना दूसरा अभ्यास मैच मेज़बान वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ खेलेगा. बुलंद हौसला वेस्टइंडीज और श्रीलंका को घरेलू एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सिरीज़ में परास्त करने के बाद भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं और पिछले आठ वनडे मुक़ाबलों में से पाँच में उसने जीत दर्ज की है. कुछ समय पहले तक फीके नज़र आ रहे वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी भी फिर से रन उगलने लगे हैं. द्रविड़ ने अभ्यास मैच से पहले कहा, "हमारी टीम काफ़ी अच्छी है और हमें जीत का पूरा यकीन है." प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा, "मैं जानता हूँ कि दूसरी टीमें भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का लक्ष्य लेकर खेलेंगी, लेकिन हमें विश्वास है कि ये टूर्नामेंट हमारे लिए बहुत अच्छा साबित होने जा रहा है." उनका मानना था कि भारत ने पिछले साल ही वेस्टइंडीज का दौरा किया है और निश्चित तौर पर खिलाड़ियों को इस अनुभव का लाभ मिलेगा. चुनौती नहीं वैसे भी हालैंड से भारत को चुनौती मिलने की खास उम्मीद नहीं है. भारत चाहेगा कि इस अभ्यास मैच में उसके नियमित सलामी बल्लेबाज़ सहवाग पुरानी रंगत में लौंटे और बाएं हाथ के गेंदबाज़ इरफ़ान पठान पहले की तरह गिल्लियाँ बिखेरें. जहाँ तक हालैंड का सवाल है, उसका प्रदर्शन डावांडोल रहा है और पिछले महीने कीनिया में संपन्न आईसीसी वर्ल्ड कप लीग में उन्होंने इसे साबित भी किया है. लेकिन रायन टेन डॉयशेते भारत के लिए ख़तरनाक हो सकते हैं, उन्होंने पिछली आईसीसी अंतरमहाद्वीपीय कप में लगातार चार शतक मारे हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 259 रन नाबाद है. भारत विश्व कप में ग्रुप 'बी' में है. इस ग्रुप की अन्य टीमों में पूर्व चैंपियन श्रीलंका के अलावा बांग्लादेश और बरमुडा शामिल हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें मुझ पर कोई दबाव नहीं है:सचिन04 मार्च, 2007 | खेल 'ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर केंद्रित रहे'03 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप में शामिल टीमों के प्रशिक्षकों का परिचय03 मार्च, 2007 | खेल 'आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश रहेगी'27 फ़रवरी, 2007 | खेल भारतीय टीम के लिए एनएसजी की सुरक्षा 02 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुए शोएब और आसिफ़01 मार्च, 2007 | खेल वेस्टइंडीज़ रवाना हुई टीम इंडिया28 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||