BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 मार्च, 2007 को 00:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप क्रिकेट के कुछ रिकॉर्ड
सौरभ गांगुली और सचिन तेंदुलकर
गांगुली और सचिन के नाम हैं अहम रिकॉर्ड
विश्व कप क्रिकेट पहली बार वर्ष 1975 में खेला गया था. विश्व कप क्रिकेट में दुनिया की शीर्ष टीमें अपना वर्चस्व क़ायम करने के लिए संघर्ष करती हैं. इस दौरान कई रिकॉर्ड बनते-टूटते हैं. कई बार कमज़ोर सी टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर देती है तो टॉप टीम को हारकर उलटफेर भी करती है. विश्व कप के रिकॉर्डों की एक झलक.

********************************************************

सबसे ज़्यादा रन

सचिन

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 1732
2. जावेद मियाँदाद (पाकिस्तान)- 1083
3. अरविंद डी सिल्वा (श्रीलंका)- 1064
4. विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज़)- 1013
5. मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 1004

********************************************************

सबसे ज़्यादा शतक

गांगुली

1. सौरभ गांगुली (भारत)- 04
2. मार्क वॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 04
3. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 04
4. रमीज़ राजा (पाकिस्तान)- 03
5. सईद अनवर (पाकिस्तान)- 03
6. विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज़)- 03
7. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 03

********************************************************

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर

कर्स्टन

1. गैरी कर्स्टन (दक्षिण अफ़्रीका)- 188 (नाबाद)- यूएई के ख़िलाफ़ (1996)
2. सौरभ गांगुली (भारत)- 183- श्रीलंका के ख़िलाफ़ (1999)
3. विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज़)- 181- श्रीलंका के ख़िलाफ़ (1987)
4. कपिल देव (भारत)- 175- ज़िम्बाब्वे के ख़िलाफ़ (1983)
5. क्रेग विशर्ट (ज़िम्बाब्वे)- 172 (नाबाद)- नामीबिया के ख़िलाफ़ (2003)

********************************************************

सर्वाधिक विकेट

अकरम

1. वसीम अकरम (पाकिस्तान)- 55
2. ग्लेन मैकग्रॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 45
3. जवागल श्रीनाथ (भारत)- 44
4. एलेन डोनल्ड (दक्षिण अफ़्रीका)- 38
5. चमिंडा वास (श्रीलंका)- 36

********************************************************

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी

मैकग्रॉ

1. ग्लेन मैकग्रॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 15/7 (नामीबिया के ख़िलाफ़, 2003)
2. एंडी बिकेल (ऑस्ट्रेलिया)- 20/7 (इंग्लैंड के ख़िलाफ़, 2003)
3. विंस्टन डेविस (वेस्टइंडीज़)- 51/7 (ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़, 1983)
4. गैरी गिल्मोर (ऑस्ट्रेलिया)- 14/6 (इंग्लैंड के ख़िलाफ़, 1975)
5. शेन बॉन्ड (न्यूज़ीलैंड)- 23/6 (ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़, 2003)
6. आशीष नेहरा (भारत)- 23/6 (इंग्लैंड के ख़िलाफ़, 2003)

********************************************************

सबसे ज़्यादा कैच

पोंटिंग

1. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 18
2. क्रिस क्रेन्स (न्यूज़ीलैंड)- 16
3. सनत जयसूर्या (श्रीलंका)- 15
4. अरविंद डी सिल्वा (श्रीलंका)- 14
5. अनिल कुंबले (भारत)- 14
6. स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)- 14

********************************************************

सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपिंग

गिलक्रिस्ट

1. एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 35 (33 कैच, 02 स्टम्पिंग)
2. मोईन ख़ान (पाकिस्तान)- 30 (23 कैच, 07 स्टम्पिंग)
3. एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)- 23 (21 कैच, 02 स्टम्पिंग)
4. रिडले जैकब्स (वेस्टइंडीज़)- 22 (21 कैच, 01 स्टम्पिंग)
5. वसीम बारी (पाकिस्तान)- 22 (18 कैच, 04 स्टम्पिंग)
6. मार्क बाउचर (दक्षिण अफ़्रीका)- 22 कैच

********************************************************

सर्वाधिक टीम स्कोर

श्रीलंका

1. श्रीलंका- 398-5 (कीनिया के ख़िलाफ़, 1996)
2. भारत- 373-6 (श्रीलंका के ख़िलाफ़, 1999)
3. वेस्टइंडीज़- 360-4 (श्रीलंका के ख़िलाफ़, 1987)
4. ऑस्ट्रेलिया- 359-2 (भारत के ख़िलाफ़, 2003)
5. ज़िम्बाब्वे- 340-2 (नामीबिया के ख़िलाफ़, 2003)

********************************************************

न्यूनतम टीम स्कोर

कनाडा

1. कनाडा- 35 (श्रीलंका के ख़िलाफ़, 2003)
2. नामीबिया- 45 (ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़, 2003)
3. कनाडा- 45 (इंग्लैंड के ख़िलाफ़, 1979)
4. स्कॉटलैंड- 68 (वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़, 1999)
5. पाकिस्तान- 74 (इंग्लैंड के ख़िलाफ़, 1992)

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>