BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 07 मार्च, 2007 को 15:44 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्रिकेट खिलाड़ियों को होटल से हटाया गया
पाकिस्तानी टीम
पाकिस्तानी टीम इलाक़ा छोड़ कर नहीं गई
क्रिकेट विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज़ आए करीब 60 खिलाड़ियों को त्रिनिदाद के एक होटल में गैस लीक होने से कमरे खाली करने पड़े.

हिल्टन होटल में सुरक्षाकर्मियों को कई खिलाड़ियों के कमरों में जाकर उन्हें बताना पड़ा कि वे इमारत खाली कर दें.

इसमें दक्षिण अफ़्रीका, कनाडा और आयरलैंड की टीमें शामिल थीं. इन टीमों के सदस्य बस में दूसरी जगह चले गए लेकिन पाकिस्तानी टीम ने इलाक़े में ही रुकने का फ़ैसला किया.

 मुझे कुछ नहीं पता कि क्या हुआ. जब सुरक्षाकर्मियों ने मेरा दरवाज़ा खटखटाया तो मैं सोकर उठा ही था और उन्होंने मुझसे कमरे से बाहर जाने के लिए कहा. लेकिन मैं फिर सोने के लिए चला गया. उन्होंने फिर दरवाज़ा खटखटाया और बाहर जाने के लिए कहा. तब मैं बाहर आया

हिल्टन होटल के तीन कर्मचारियों को अस्तपताल ले जाया गया लेकिन क्रिकेट टीम के सदस्यों में से कोई घायल नहीं हुआ है.

होटल के पास कई फ़ायर इंजन और वाहन देखे गए.

पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफ़रीदी ने पत्रकारों को बताया," मुझे कुछ नहीं पता कि क्या हुआ. जब सुरक्षाकर्मियों ने मेरा दरवाज़ा खटखटाया तो मैं सोकर उठा ही था और उन्होंने मुझसे कमरे से बाहर जाने के लिए कहा. लेकिन मैं फिर सोने के लिए चला गया. उन्होंने फिर दरवाज़ा खटखटाया और बाहर जाने के लिए कहा. तब मैं बाहर आ गया."

अफ़रीदी ने कहा, मैने आग या धुँए जैसा कुछ नहीं देखा. मैने सुना था कि पाँचवी मंज़िल पर आग लगी है.

मोहम्मद सामी ने भी कुछ ऐसी ही बात कही.मोहम्मद समी का कहना था, जब सुरक्षाकर्मी मेरे कमरे मे आए तो मैं छठवीं मंज़िल पर था. उन्होंने मुझे बाहर जाने के लिए कहा. मैने बरामदे से धुँआ उठता देखा.

दक्षिण अफ़्रीकी टीम के अधिकारी गॉर्डन टेंपलटन ने घटना को गैस विस्फोट बताया.

उनका कहना था कि ये विस्फोट स्थानीय समायुनसार आठ बजे आठवीं मंज़िल में हुआ और सब लोगों को सुरक्षित जगह पर ले जाया गया.

गॉर्डन टेंपलटन ने कहा कि ये स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट क्यों हुआ पर उनकी टीम सुरक्षित है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>