|
विश्व कप क्रिकेट का स्वरूप और कार्यक्रम | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
वेस्टइंडीज़ में हो रहे विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 16 टीमों को चार-चार के चार ग्रुप में बाँटा गया है. पिछले साल विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा के समय की आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टीमों को वरीयता दी गई है. ************************************************************** ग्रुप ए
ऑस्ट्रेलिया ग्रुप बी श्रीलंका ग्रुप सी
न्यूज़ीलैंड ग्रुप डी पाकिस्तान ************************************************************** 11 मार्च: उदघाटन समारोह ग्रुप मैच 13 मार्च: ग्रुप डी- वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान (जमैका) ************************************************************** सुपर-8
27 मार्च: एंटिगा- डी-2 और ए-1 (अंकों के आधार पर चार शीर्ष टीमों को सेमी फ़ाइनल में जगह मिलेगी) ************************************************************** सेमी फ़ाइनल 24 अप्रैल: जमैका- दूसरी टीम और तीसरी टीम फ़ाइनल 28 अप्रैल: बारबाडोस (पहले सेमी फ़ाइनल का विजेता और दूसरे सेमी फ़ाइनल का विजेता) ************************************************************** स्वरूप इस विश्व कप के ग्रुप मैचों में जीत के लिए टीम को दो अंक, टाई और मैच रद्द होने पर एक अंक मिलेंगे. ग्रुप मैचों के बाद हर ग्रुप की दो शीर्ष टीमों को सुपर-8 में जगह मिलेगी. अगर दो टीमों को बराबर अंक मिले, तो टाई ब्रेकर के आधार पर फ़ैसला होगा. टाई ब्रेकर में टीमों के ज़्यादा मैच जीतने से लेकर ज़्यादा रन गति को भी आधार बनाया जा सकता है. सुपर-8 में पहुँचने वाली टीमों को ग्रुप मैचों में जितने अंक मिले हैं, वो सुपर-8 में भी उनके खाते में जुड़ जाएँगे. सुपर-8 की चार शीर्ष टीमें सेमी फ़ाइनल में पहुँचेंगी. सुपर-8 में वरीयता ग्रुप मैचों की तरह ही दी गई है. इसका मतलब ये हुआ कि अगर ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में दक्षिण अफ़्रीका अंकों के आधार पर पहले नंबर पर रहती है फिर भी वो ए-2 ही रहेगी और ऑस्ट्रेलिया ए-1. लेकिन मान लीजिए अगर स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप में टॉप करती है तो वह ए-1 हो जाएगी क्योंकि इस टीम को वरीयता नहीं मिली है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'द्रविड़ चाहते थे, सहवाग टीम में रहें'03 मार्च, 2007 | खेल 'ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर केंद्रित रहे'03 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप में शामिल टीमों के प्रशिक्षकों का परिचय03 मार्च, 2007 | खेल भारतीय टीम के लिए एनएसजी की सुरक्षा 02 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुए शोएब और आसिफ़01 मार्च, 2007 | खेल 'आक्रामक क्रिकेट खेलने की कोशिश रहेगी'27 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्वकप में पठान का खेलना तय25 फ़रवरी, 2007 | खेल ब्रेट ली चोट के कारण विश्व कप से बाहर23 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||