BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 मार्च, 2007 को 00:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विश्व कप क्रिकेट का स्वरूप और कार्यक्रम
विश्व कप
वेस्टइंडीज़ में हो रहे विश्व कप में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इन 16 टीमों को चार-चार के चार ग्रुप में बाँटा गया है.

पिछले साल विश्व कप के कार्यक्रमों की घोषणा के समय की आईसीसी रैंकिंग के आधार पर टीमों को वरीयता दी गई है.

**************************************************************

ग्रुप ए

मौजूदा चैम्पियन है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ़्रीका
स्कॉटलैंड
नीदरलैंड्स

ग्रुप बी

श्रीलंका
भारत
बांग्लादेश
बरमूडा

ग्रुप सी

भारतीय टीम भी फ़ॉर्म में है

न्यूज़ीलैंड
इंग्लैंड
कीनिया
कनाडा

ग्रुप डी

पाकिस्तान
वेस्टइंडीज़
ज़िम्बाब्वे
आयरलैंड

**************************************************************

11 मार्च: उदघाटन समारोह

ग्रुप मैच

13 मार्च: ग्रुप डी- वेस्टइंडीज़ और पाकिस्तान (जमैका)
14 मार्च: ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया और स्कॉटलैंड ( सेंट किट्स)
14 मार्च: ग्रुप सी- कीनिया और कनाडा (सेंट लूसिया)
15 मार्च: ग्रुप बी- श्रीलंका और बरमूडा (त्रिनिडाड)
15 मार्च: ग्रुप डी- ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड (जमैका)
16 मार्च: ग्रुप ए- दक्षिण अफ़्रीका और नीदरलैंड्स (सेंट किट्स)
16 मार्च: ग्रुप सी- इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (सेंट लूसिया)
17 मार्च: ग्रुप बी- भारत बांग्लादेश (त्रिनिडाड)
17 मार्च: ग्रुप डी- पाकिस्तान और आयरलैंड (जमैका)
18 मार्च: ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (सेंट किट्स)
18 मार्च: ग्रुप सी- इंग्लैंड और कनाडा (सेंट लूसिया)
19 मार्च: ग्रुप बी- भारत और बरमूडा (त्रिनिडाड)
19 मार्च: ग्रुप डी- वेस्टइंडीज़ और ज़िम्बाब्वे (जमैका)
20 मार्च: ग्रुप ए- दक्षिण अफ़्रीका और स्कॉटलैंड (सेंट किट्स)
20 मार्च: ग्रुप सी- न्यूज़ीलैंड और कीनिया (सेंट लूसिया)
21 मार्च: ग्रुप बी- श्रीलंका और बांग्लादेश (त्रिनिडाड)
21 मार्च: ग्रुप डी- ज़िम्बाब्वे और पाकिस्तान (जमैका)
22 मार्च: ग्रुप ए- स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स (सेंट किट्स)
22 मार्च: ग्रुप सी- न्यूज़ीलैंड और कनाडा (सेंट लूसिया)
23 मार्च: ग्रुप बी- भारत और श्रीलंका (त्रिनिडाड)
23 मार्च: ग्रुप डी- वेस्टइंडीज़ और आयरलैंड (जमैका)
24 मार्च: ग्रुप ए- ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका (सेंट किट्स)
24 मार्च: ग्रुप सी- इंग्लैंड और कीनिया (सेंट लूसिया)
25 मार्च: ग्रुप बी- बरमूडा और बांग्लादेश (त्रिनिडाड)

**************************************************************

सुपर-8

लारा की टीम भी तैयार है

27 मार्च: एंटिगा- डी-2 और ए-1
28 मार्च: गयाना- ए-2 और बी-1
29 मार्च: एंटिगा- डी-2 और सी-1
30 मार्च: गयाना- डी-1 और सी-2
31 मार्च: एंटिगा- ए-1 और बी-2
01 अप्रैल: गयाना- डी-2 और बी-1
02 अप्रैल: एंटिगा- बी-2 और सी-1
03 अप्रैल: गयाना- डी-1 और ए-2
04 अप्रैल: एंटिगा- सी-2 और बी-1
07 अप्रैल: गयाना- बी-2 और ए-2
08 अप्रैल: एंटिगा- ए-1 और सी-2
09 अप्रैल: गयाना- डी-1 और सी-1
10 अप्रैल: ग्रेनाडा- डी-2 और ए-2
11 अप्रैल: बारबाडोस- सी-2 और बी-2
12 अप्रैल: ग्रेनाडा- बी-1 और सी-1
13 अप्रैल: बारबाडोस- ए-1 और डी-1
14 अप्रैल: ग्रेनाडा- ए-2 और सी-1
15 अप्रैल: बारबाडोस- बी-2 और डी-1
16 अप्रैल: ग्रेनाडा- ए-1 और बी-1
17 अप्रैल: बारबाडोस- ए-2 और सी-2
18 अप्रैल: ग्रेनाडा- डी-1 और बी-1
19 अप्रैल: बारबाडोस- डी-2 और बी-2
20 अप्रैल: ग्रेनाडा- बी-1 और सी-1
21 अप्रैल: बारबाडोस- डी-2 और सी-2

(अंकों के आधार पर चार शीर्ष टीमों को सेमी फ़ाइनल में जगह मिलेगी)

**************************************************************

सेमी फ़ाइनल

24 अप्रैल: जमैका- दूसरी टीम और तीसरी टीम
25 अप्रैल: सेंट लूसिया- पहली टीम और चौथी टीम

फ़ाइनल

28 अप्रैल: बारबाडोस (पहले सेमी फ़ाइनल का विजेता और दूसरे सेमी फ़ाइनल का विजेता)

**************************************************************

स्वरूप

इस विश्व कप के ग्रुप मैचों में जीत के लिए टीम को दो अंक, टाई और मैच रद्द होने पर एक अंक मिलेंगे. ग्रुप मैचों के बाद हर ग्रुप की दो शीर्ष टीमों को सुपर-8 में जगह मिलेगी. अगर दो टीमों को बराबर अंक मिले, तो टाई ब्रेकर के आधार पर फ़ैसला होगा.

टाई ब्रेकर में टीमों के ज़्यादा मैच जीतने से लेकर ज़्यादा रन गति को भी आधार बनाया जा सकता है.
सुपर-8 में कुल 24 मैच खेले जाएँगे. सुपर-8 में पहुँचने वाली टीम ग्रुप मैच में जिस टीम से भिड़ चुकी है, उसे छोड़कर बाक़ी सभी टीमों से मैच खेलेगी.

सुपर-8 में पहुँचने वाली टीमों को ग्रुप मैचों में जितने अंक मिले हैं, वो सुपर-8 में भी उनके खाते में जुड़ जाएँगे. सुपर-8 की चार शीर्ष टीमें सेमी फ़ाइनल में पहुँचेंगी. सुपर-8 में वरीयता ग्रुप मैचों की तरह ही दी गई है.

इसका मतलब ये हुआ कि अगर ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप में दक्षिण अफ़्रीका अंकों के आधार पर पहले नंबर पर रहती है फिर भी वो ए-2 ही रहेगी और ऑस्ट्रेलिया ए-1. लेकिन मान लीजिए अगर स्कॉटलैंड की टीम ग्रुप में टॉप करती है तो वह ए-1 हो जाएगी क्योंकि इस टीम को वरीयता नहीं मिली है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>