|
सभी ताकतवर टीमों ने अभ्यास मैच जीते | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विश्व कप की तैयारियों के लिए हुए पहले चरण के अभ्यास मैचों में दक्षिण अफ़्रीका, श्रीलंका और इंग्लैंड ने अपने-अपने मैच जीत लिए हैं. सेंट विंसेंट में इंग्लैंड ने बरमूडा के ख़िलाफ़ निर्धारित 50 ओवरों में 286 रनों का विशाल लक्ष्य रखते हुए मेज़बान टीम को सिर्फ़ 45 रनों पर समेट दिया. इस तरह इंग्लैंड ने 241 रनों से यह मैच जीत लिया. एक समय इंग्लैंड 132 रनों पर पाँच विकेट खो चुका था लेकिन इसके बाद जेमी डैलिरम्पल ने करियर का सर्वश्रेष्ठ (76) प्रदर्शन करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया. जवाब में बरमूडा का शीर्ष क्रम जेम्स एंडरसन की तूफ़ानी गेंदबाज़ी के आगे ढह गया. गिर कर संभला दक्षिण अफ़्रीका अभ्यास मैचों में कमजोर प्रतिद्वंदियों के ख़िलाफ़ कहीं ताकतवर दक्षिण अफ़्रीका मंझधार में फँसते फँसते किसी तरह मैच बचाने में कामयाब रहा. त्रिनिदाद में आयरलैंड में ख़िलाफ़ पहले बल्लेबाज़ी करते हुई दक्षिण अफ़्रीकी टीम के ऊपरी क्रम के बल्लेबाज़ सस्ते में पैवेलियन लौट गए.
आयरलैंड की ओर से डेव लैंगफॉर्ड स्मिथ की घातक गेंदबाज़ी के कारण विश्व कप की प्रबल दावेदार मानी जा रही अफ़्रीकी टीम 66 रनों पर सात विकेट गँवा चुकी थी. लेकिन निचले क्रम पर आए एंड्र्यू हॉल (67) ने पारी को संभाला. फिर भी पूरी टीम 192 रनों पर आउट हो गई. आयरलैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन बाद में टीम दबाव में आ गई. आन्द्रे बोथा (40), विलियम पोर्टरफ़ील्ड (37) और केविन ओ ब्रायन (33) ने संघर्ष तो किया लेकिन पूरी टीम 157 रनों पर पैवेलियन लौट गई. जयसूर्या का बल्ला फिर बोला उधर बारबाडोस में श्रीलंका ने स्कॉटलैंड को 170 रनों से हरा कर विश्व कप की तैयारी की झलकी दिखाई. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में सात विकेट पर 294 रन बनाए. कुमार संगकारा (81), सनथ जयसूर्या (77) और उपुल थरंगा (70) ने अर्धशतक जमाए. जवाब में पूरी स्कॉटिश टीम 42वें ओवर में 124 रनों पर सिमट गई. चामिंडा वास ने दोनों सलामी बल्लेबाज़ों फ्रेज़र वाट्स और माजिद हक़ को एक ही ओवर में आउट कर दिया. स्कॉटलैंड की ओर से हैमिल्टन ने सबसे अधिक 25 रन बनाए. फिर भी मैदान पर स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त जुझारू क्षमता का परिचय दिया. एक ओर से जयसूर्या के दनदनाते शॉट निकलने के बावजूद स्कॉटिश खिलाड़ियों ने हिम्मत नहीं हारी और शानदार फ़ील्डिंग का नमूना पेश किया. | इससे जुड़ी ख़बरें लारा को 'बेहतरीन विदाई' की उम्मीद05 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप क्रिकेट के कुछ रिकॉर्ड04 मार्च, 2007 | खेल मुझ पर कोई दबाव नहीं है: सचिन तेंदुलकर04 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप क्रिकेट का स्वरूप और कार्यक्रम 04 मार्च, 2007 | खेल 'ध्यान अच्छे प्रदर्शन पर केंद्रित रहे'03 मार्च, 2007 | खेल विश्व कप से बाहर हुए शोएब और आसिफ़01 मार्च, 2007 | खेल विश्वकप में पठान का खेलना तय25 फ़रवरी, 2007 | खेल विश्व कप के लिए भारतीय टीम घोषित12 फ़रवरी, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||