|
'मध्यक्रम पर है ज़्यादा दारोमदार' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के कप्तान राहुल द्रविड़ ने कहा है कि मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी ही यह तय करेगी कि भारत विश्व कप जीतेगा या नहीं. उन्होंने कहा कि विश्व कप के दौरान भारत के अभियान में उनकी, सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की अहम भूमिका होगी. नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में पिच का कुछ अंदाज़ा मिलने के बाद कप्तान द्रविड़ ने कहा कि इस विश्व कप में बल्लेबाज़ों का वर्चस्व होगा. उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे अनुभवी खिलाड़ियों को कठिन काम करना होगा. क्योंकि उन पर ज़्यादा दारोमदार होगा." राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली ऐसे खिलाड़ी हैं, जो एक दिवसीय क्रिकेट में 10 हज़ार से ज़्यादा रन बना चुके हैं. राहुल द्रविड़ ने 310 मैचों में 10,044 रन बनाए हैं, तो सचिन के खाते में हैं 14,783 रन जो उन्होंने 381 मैच खेलकर बनाए हैं. गांगुली ने भी 286 मैच खेलकर 10,470 रन बनाए हैं. उम्मीद द्रविड़ ने कहा, "हमारे पास कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. इसलिए बीच के ओवरों में हम टीम के लिए उपयोगी रन बना सकते हैं. मैं अपने साथ-साथ युवराज सिंह और महेंद्र सिंह धोनी से उम्मीद करता हूँ कि वे आख़िरी ओवरों तक टिके रहेंगे और परिस्थिति के हिसाब से खेलेंगे." नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच में कप्तान राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर ने उपयोगी पारियाँ खेली थी और भारत ने 300 रन बनाए थे. उस मैच में द्रविड़ ने 74 और सचिन ने 61 रन बनाए थे. इसी क्रम में भारतीय टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच खेलने जा रही है. ये मैच विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज़ की पिचों पर भारत की असली परीक्षा होगी. द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज़ से मैच खेलना टीम के उपयोगी होगा और मैच में कई खिलाड़ियों को मौक़ा मिलेगा. शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ अभ्यास मैच के बाद भारत का विश्व कप में अभियान शुरू होगा 17 मार्च को. भारत का पहला मैच बांग्लादेश के ख़िलाफ़ पोर्ट ऑफ़ स्पेन में है. भारत ग्रुप बी में है. इस ग्रुप में भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश और बरमूडा की टीमें हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें बांग्लादेश का धमाका, न्यूज़ीलैंड को हराया07 मार्च, 2007 | खेल क्रिकेट खिलाड़ियों को होटल से हटाया गया07 मार्च, 2007 | खेल अभ्यास मैच में भारत की भारी जीत06 मार्च, 2007 | खेल सभी ताकतवर टीमों ने अभ्यास मैच जीते05 मार्च, 2007 | खेल लारा को 'बेहतरीन विदाई' की उम्मीद05 मार्च, 2007 | खेल मुझ पर कोई दबाव नहीं है:सचिन04 मार्च, 2007 | खेल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||